ललित श्रीवास्तव बने राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष

admin
r 1 12

ललित श्रीवास्तव बने राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष

देहरादून/मुख्यधारा

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने ललित श्रीवास्तव को युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।
पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने उनको मनोनयन पत्र सौंपते हुए बधाई दी और उम्मीद जताई कि प्रदेश के हित में पूरी ऊर्जा से कार्य करते रहेंगे।

गौरतलब है कि ललित श्रीवास्तव इससे पहले जन अधिकार मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। पिछले दिनों ही उन्होंने जन अधिकार मोर्चा से त्यागपत्र देकर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी का दामन थामा था।

ललित उत्तराखंड क्रांति सेना के भी संस्थापक अध्यक्ष रहे हैं। ललित श्रीवास्तव इससे पहले क्षेत्रीय दलों के गठबंधन ‘ऊर्जा’ के घटक दल के सदस्य के रूप में कार्य कर चुके हैं और पिछले लोकसभा चुनाव और विगत निकाय चुनाव में ऊर्जा गठबंधन के सहयोगी के रूप में काफी सक्रिय रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Tourist Village Saari : ग्रामीण पर्यटन का सफल उदाहरण बना रुद्रप्रयाग का सारी गांव

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल भी इस अवसर पर मौजूद थे। उन्होंने ललित श्रीवास्तव को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।

ललित श्रीवास्तव ने कहा कि जल्दी ही राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी युवा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी गठित कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में युवा प्रकोष्ठ की सक्रिय भागीदारी रहेगी और साथ ही विश्वविद्यालय स्तर पर भी पार्टी का प्रसार किया जाएगा।

ललित श्रीवास्तव ने कहा कि बेरोजगारी पारदर्शी परीक्षाएं कराना तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार अभियान उनकी प्राथमिकता में रहेंगे।

उन्होंने युवाओं से आवाहन किया कि अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी से जुड़ें ताकि प्रदेश में एक वैकल्पिक राजनीति के तहत प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाई जा सके।

यह भी पढ़ें : ओलावृष्टि से फसलों को हुआ नुकसान, दोबाटा और खरादी में सड़क मार्ग अवरुद्ध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राष्ट्रीय स्तर पर शहरी क्षेत्रों में टिकाऊ ड्रेनेज प्रणाली विकसित करने के लिए विशेष योजना बनाने का CM Dhami ने किया अनुरोध

राष्ट्रीय स्तर पर शहरी क्षेत्रों में टिकाऊ ड्रेनेज प्रणाली विकसित करने के लिए विशेष योजना बनाने का CM Dhami ने किया अनुरोध प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की शासी परिषद की दसवीं बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने किया […]
n 1 3

यह भी पढ़े