उत्तराखंड: आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एस.एस. कलेर (S.S. Kaler) ने हरिद्वार पहुंचकर कार्यकर्ताओं में फूंकी जान - Mukhyadhara

उत्तराखंड: आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एस.एस. कलेर (S.S. Kaler) ने हरिद्वार पहुंचकर कार्यकर्ताओं में फूंकी जान

admin
u 1 1

उत्तराखंड: आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एस.एस. कलेर (S.S. Kaler) ने हरिद्वार पहुंचकर कार्यकर्ताओं में फूंकी जान

हरिद्वार/मुख्यधारा

धर्मनगरी हरिद्वार में विधानसभा चुनाव 2022 से शिथिल एवं बिखरे कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों में मजबूत भागीदारी एवम संगठन को सक्रिय करने के लिए आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एस. एस. कलेर पहुँचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं में नई जान फूंकी।

हरिद्वार देवपुरा स्थित राज्य अतिथि गृह में 21 जुलाई को हुई बैठक में हरिद्वार जिले की चार विधानसभा हरिद्वार शहर, हरिद्वार ग्रामीण, रानीपुर और ज्वालापुर के सैकड़ों कार्यकर्ताओअं ने अपने-अपने विधानसभा और स्थानीय स्तर की परेशानियों को रखा, जबकि 22 जुलाई को रुड़की के आस-पास विधानसभाओ रुड़की, भगवानपुर, झबरेड़ा, खानपुर, मंगलौर, पिरान-कलियर, लक्सर के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

यह भी पढें : Chamoli accident: चमोली हादसे में हताहत लोगों के परिजनों से मिलकर भावुक हुए सीएम धामी, बोले- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एस. एस. कलेर ने खुद ही बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में जाने की इच्छा जताई, जिस पर स्थानीय कार्यकर्ताओअं ने विधानसभा लक्सर के सुल्तानपुर-आजमपुर क्षेत्र में टूटे हुए मकानों, पानी भरे दुकानों और डूब चुकी फसलों का मौका मुयायना करवाया, जिसे देखकर मौके पर से ही एस.एस. कलेर ने स्थानीय उपजिलाधिकारी से फोन पर वार्ता कर हरसम्भव राहत देने का अनुरोध किया, जिस पर उपजिलाधिकारी ने अपनी राहत टीम के साथ तुरन्त पहुँचने की सहमति जताई।

मौके पर स्थित समस्त कार्यकर्ताओं को हरसम्भव मदद के लिए तैयार रहने के लिए प्रेरित भी किया।

इस अवसर मौजूद वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने स्थानीय प्रतिनिधित्व की अनदेखी का विषय प्रमुखता से उठाया, जिस पर एस. एस. कलेर ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि उत्तराखण्ड में पार्टी को मजबूत करने की दिशा में हम सभी को एक साथ एक मंच पर आना होगा। पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा दिये गए दिशा-निर्देशो का तय समय से तथा वर्तमान में चल रहे वॉलिंटियर मैपिंग कार्यक्रम को युद्ध स्तर पर पूर्ण करने की अपील की।

यह भी पढें : एक नजर: बड़ी बेशकीमती है यारसा गंबू (कीड़ा जड़ी), अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 15 से 20 लाख रुपये किलो है कीमत

इस अवसर पर उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं ने इस बैठक की खूब प्रसंशा की तथा आगामी कार्यक्रमों में स्थानीय स्तर पर मजबूत करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर अम्बरीष गिरि, एड0सचिन बेदी, रणधीर सिंह, एड0 महक सिंह सैनी, ममता सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, राकेश लोहट,सागर तेश्वार, ओ0पी मिश्रा, अध्यक्षा महिला मोर्चा हेमा भण्डारी, प्रवीण सिंह, अध्यक्ष पूर्वांचल प्रकोष्ठ प्रशांत राय, नूर आलम शाहीन अशरफ, शगुफ्ता अशरफ, सुरेश तनेजा, एड•नवीन चंचल, सोमबीर सिंह, ओमप्रकाश यादव, लक्ष्मी सोनकर,सुरेन्द्र बिरला,रोहित कुमार, सुभाष चन्द,विनोद सिंह,नवीन सिंघल,चांद प्रकाश सिंह, नरेश कुमार, रजनीश यादव, खलील राणा, दिलशाद,श्रवण कुमार गुप्ता, संजू नारंग,यशपाल सिंह चौहान,खालिद अंसारी शुभम सैनी,अजय मुखिया शिव कुमार, महावीर कर्नवाल, दया राम, रविपवन कठैत,पवन, सुजीत गुप्ता, धीमान,हेमेंद्र सिंह नेगी,संदीप कुमार,नौरंगी लाल अमनदीप,गीता देवी, राकेश यादव, मयंक गुप्ता,डॉक्टर यूसुफ, रूपाली अग्रवाल, धीरज पीटर, आशीष गौड़, अर्जुन सिंह, संजय गौतम पवन वर्मन,आदि शामिल हुए।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: इन आईएएस अधिकारियों (IAS officers) के दायित्वों में फेरबदल

Next Post

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के विशेष कार्याधिकारी जनसंपर्क के निधन पर देहरादून कार्यालय में शोक सभा

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के विशेष कार्याधिकारी जनसंपर्क के निधन पर देहरादून कार्यालय में शोक सभा देहरादून/मुख्यधारा श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के विशेष कार्याधिकारी जनसंपर्क अनुसूइया सिंह नेगी( 55) के निधन पर मंदिर समिति के देहरादून कार्यालय […]
dun 1 1

यह भी पढ़े