Header banner

प्रेरणाप्रद खबर : किसानों में आजीविका की आस जगाने वाली देवलसारी की लता नौटियाल (Lata nautiyal) को तीलू रौतली पुरस्कार

admin
1659931894341
  • लता ने बेरोजगारों में जगाई स्वरोजगार की ललक
    समाज सेवा को समर्पित एक व्यक्तित्व
  • रवांई के परम्परागत पकवानों कृषि उत्पादों को दिलाई पहचान
  • 240 युवाओं को दिलाया निशुल्क होटल मैनेजमैन्ट का प्रशिक्षण

नीरज उत्तराखंडी

उत्तरकाशी जनपद के सैकड़ों किसानों में आजीविका की आस जगाने वाली लता नौटियाल (Lata nautiyal) को उत्तराखंड का प्रतिष्ठित पुरस्कार तीलू रौतेली सम्मान मिलने जा रहा है। इससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।

लता नौटियाल पत्नी नरेश नौटियाल, ग्राम देवलसारी का चयन बेहतरीन सामाजिक कार्यों के लिए इस बार तीलू रौतली पुरस्कार के लिए किया गया है। उन्हें यह सम्मान आज देहरादून में राज्यपाल गुरमीत सिंह एवं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य की मौजूदगी में प्रदान किया जाएगा।

IMG 20220808 WA0018

लता नौटियाल (Lata nautiyal) का मायका गगटाडी में है। वह बचपन से ही जुझारू प्रवृत्ति की थी और उन्होंने किसी भी काम में हार मानना नहीं सीखा। शादी के बाद भी लगातार वह जनहित के कार्यों में लगी रही। लता का मानना है कि स्वयं के लिए तो काम सभी करते हैं, किंतु कुछ कार्य समाज के लिए किया जाए तो वही सच्चे मायनों में सेवा बन जाती है। लता नौटियाल  हिन्दी में स्नातकोत्तर हैं। वह 2009 से कार्य कर रही हैं।

रुद्रा एग्रो स्वायत्त सहकरिता समूह की प्रबन्धक हैं लता (Lata nautiyal)

रुद्रा एग्रो स्वायत्त सहकरिता समूह की प्रबन्धक लता नौटियाल ग्राम देवलसारी ने ” रूद्रा एग्रो स्वायत सहकारिता ” के माध्यम से 500 से ज्यादा महिलाओं व 2000 अन्य किसानों को कृषि स्वरोजगार से जोड़ने का  बेहतरीन कार्य कर बेरोजगार युवाओं में स्वरोजगार से जुड़ने की ललक जगाई।

IMG 20220808 WA0015

इतना ही नहीं लता नौटियाल(Lata nautiyal) ने किसानों द्वारा कृषि क्षेत्र में उगायी जाने वाली फसलों हर्षिल की राजमा, लाल चावल, मडुवा, झगोरा, चौलाई, गहथ, तोर, मसाले, हाथ से बनी उड़द बडी व नाल बडी, सिलबट्टे से तैयार नमक आदि उत्पादों को विभिन्न मेलों में स्टाल के माध्यम से ब्रिक्री करने का कार्य किया गया, जिससे किसानों की आय में बढोतरी हुई और लोगों का रुझान खेती बाडी की ओर गया।

IMG 20220808 WA0013

कोविड काल में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांव में 4,500 पैकेट दवाइयों के बनाये गये ओर विभिन्न गाँवों मे जाकर कोविड से बचाव हेतु जनजागरूकता क्रार्यक्रम चलाया गया।

स्थानीय पकवानों को बढावा देने के लिए विभिन्न मेले में प्रदर्शनी लगाई गयी। रुद्रा एग्रो स्वायत्त सहकरिता के द्वारा नौगांव व धारी कलोगी क्षेत्र मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें स्त्रीरोग विशेषज्ञ, नेत्ररोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, हड्डी रोग विशेषज्ञ डाक्टर दूर दराज क्षेत्रों मे पहुंचाने का प्रयास किया और निशुल्क दवाइयों बाँटी। साथ ही विभिन्न गांवों में जाकर महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया व उनको सैनेटरी पैड वितरण भी किया गया।

नौगांव ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों, आशा वर्कर व आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को माक्स, सैनेटाइजर, वीपी नापने की मशीन, शुगर चैक करने की मशीन, स्कूल बैग, मरीज स्ट्रेचर, फस्ट एन्ड बाक्स व विभिन्न प्रकार के अन्य उपकरण बांटे गये। इसके साथ 6000 से ज्यादा किसानों के ई श्रमिक कार्ड निशुल्क बनाये गये।

IMG 20220808 WA0016

विधानसभा चुनाव में रुद्रा एग्रो स्वायत सहकारिता समूह से जुडी महिलाओं द्वारा मतदान के प्रति जनजागरूकता अभियान, पोस्टर, काटून, हिन्दी और स्थानीय बोली भाषाओं व महिलाओं ने हाथों पर मेहंदी लगाकर ग्रामीणों से मतदान करने की अपील की गयी।

नौगांव में 240 बच्चों को होटल मैनैजमैन्ट का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें से प्रशिक्षित बच्चे यात्रा रूट में अपना स्वरोजगार कर रहे हैं और 80 से ज्यादा विभिन्न होटलों में नौकरी कर रहे हैं।

Next Post

विशेष : देश को आजादी दिलाने और अंग्रेजों को भगाने में 'भारत छोड़ो आंदोलन' (Bharat choro andolan) ने जगाई थी अलख। आंदोलन के हुए 80 साल  

शंभू नाथ गौतम देश की आजादी को लेकर आज बहुत ही ऐतिहासिक दिन है। भारत जब अंग्रेजों से गुलामी में जकड़ा हुआ था उस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों को देश से भगाने के लिए कई आंदोलनों का […]
IMG 20220808 WA0027

यह भी पढ़े