कोरोना मामलों के ग्राफ को देखते हुए लॉकडाउन को आगामी दो सप्ताह के लिए बढ़ाया जा रहा है। ऐसे में लॉकडाउन- पार्ट तीन अब 4 मई से 17 मई तक चलेगा।
गृह मंत्रालय से जारी जानकारी के अनुसार कोरोना की संवेदनशीलता को देखते हुए लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। लॉकडाउन पार्ट-दो, तीन मई को खत्म होने जा रहा है। अब गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार लॉकडाउन-तीन को आगामी 4 से 17 मई तक दो सप्ताह तक बढ़ाया जा रहा है।
फिलहाल रेड जोन में जिस तरह की व्यवस्था वर्तमान में चल रही है, वैसा ही लॉकडाउन ३ में भी चलेगी। हालांकि ग्रीन जोन में आंशिक छूट दी जा सकती है। देश में अभी भी लगभग 130 जिले रेड जोन में आते हैं। ऐसे में मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय नहीं चाहता कि कोरोना के चलते कोई अनावश्यक दिक्कतों का सामना करना पड़े।
इससे पहले सर्वप्रथम 21 दिनों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की थी, जो 25 मार्च से 14 अप्रैल तक चला। तत्पश्चात प्रधानमंत्री ने ही 19 दिनों के लिए 15 अप्रैल से 3 मई तक के लिए लॉकडाउन भाग दो की भी घोषणा की थी। वहीं इस बार लॉकडाउन भाग तीन को लागू करने की जानकारी गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी की गई है।
इससे पहले 29 अप्रैल को गृह मंत्रालय ने विभिन्न राज्यों के प्रवासियों को उनके गृह राज्य में भेजे जाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग : गढ़वाल में फंसे लोग अपने राज्यों को जाना चाहते हैं तो यहाँ करें फोन