लॉकडाउन व क्वारेंटाइन का उल्लघंन करने पर एक दर्जन लोगों पर मुकदमा - Mukhyadhara

लॉकडाउन व क्वारेंटाइन का उल्लघंन करने पर एक दर्जन लोगों पर मुकदमा

admin
FB IMG 1585916409241

लॉकडाउन होम क्वारेंटाइन के नियमों का उल्लघंन करने पर उत्तरकाशी पुलिस ने अलग अलग थानों में 03 अभियोग पंजीकृत कर 12 व्यक्तियों पर की कार्यवाही

उत्तरकाशी। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु सम्पूर्ण प्रदेश को लॉकडाउन किया गया है, जिसके अन्तर्गत जनपद में धारा 144 सी0आर0पी0सी0 भी लागू की गई है तथा बाहर से आये हुये कुछ लोगों को सुरक्षा के दृष्टिगत होम क्वारेंटाइन किया गया है।समय समय पर शासन-प्रशासन द्वारा इनको चैक भी किया जा रहा है।
आज थाना कोतवाली उत्तरकाशी पर इन्द्रा कॉलोनी में लॉकडाउन/धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करने पर 10 लोगों के विरुद्ध थाना कोतवाली उत्तरकाशी में धारा 188/269/270 भादवि व 51 (बी) आपदा प्रबन्धन अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

इन लोगों पर हुई कार्यवाही

1-कश्मीरा पुत्र सईद अहमद निवासी इन्द्रा कालोनी थाना कोतवाली उत्तरकाशी उम्र 36 वर्ष
2-साजीद पुत्र कल्लू निवासी उपरोक्त उम्र 19 वर्ष
3-सदाकन अली पुत्र रहानुल अली निवाली पाटूचहपर बथना पश्चिमी चम्पारण बिहार हाल निवासी इन्द्रा कालोनी थाना कोतवाली उत्तरकाशी उम्र 32 वर्ष
4-राशिद अहमद पुत्र मो0 इस्मामुद्दीन निवासी इन्द्रा कालोनी थाना कोतवाली उत्तरकाशी उम्र 33 वर्ष
5-शहजाद अंसारी पुत्र सलीम अंसारी निवासी ग्राम फतुआ थाना बेतिया जनपद बेतिया बिहार हाल निवासी इन्द्रा कालोनी थाना कोतवाली उत्तरकाशी उम्र 18 वर्ष
6-शोयब अंसारी पुत्र सलीम अंसारी निवासी ग्राम फतुआ बिहार हाल निवासी इन्द्रा कालोनी थाना कोतवाली उत्तरकाशी उम्र 20 वर्ष
7-इमामद्दीन आलम पुत्र रमजान अली निवासी ग्राम सराया खास पूर्वी चम्पारण बिहार हाल निवासी इन्द्रा कालोनी थाना कोतवाली उत्तरकाशी उम्र 20 वर्ष
8-मोनू पुत्र कालू मिस्त्री निवासी इन्द्रा कालोनी थाना कोतवाली उत्तरकाशी उम्र 24 वर्ष
9-रहमत अंसारी पुत्र अबसान अली निवासी ग्राम झाकरा थाना जगदीशपुर जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार हाल निवासी इन्द्रा कालोनी थाना कोतवाली उत्तरकाशी उम्र 34 वर्ष
10-दरोगा अंसारी पुत्र मुस्तकीन अंसारी निवासी जगीरांह थाना मजोलिया जनपद बेतिया बिहार हाल निवासी इन्द्रा कालोनी थाना कोतवाली उत्तरकाशी उम्र 24 वर्ष

इसके अतिरिक्त थाना कोतवाली उत्तरकाशी पर विजय सिंह असवाल पुत्र स्व. कमल सिंह निवासी असवाल भवन नियर एल0आई0सी0 ऑफिस जोशियाड़ा उत्तरकाशी के विरुध्द लॉकडाउन के दौरान धारा 144 crpc के अन्तर्गत प्रशासन/लोकसेवक के आदेशों का उल्लंघन करने पर थाना कोतवाली उत्तरकाशी में धारा 188 भादवि व 51(बी) आपदा प्रबन्धन अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

वही कोतवाली मनेरी पर राजस्व उ0नि0 गजोली की तहरीर के आधार पर मुम्बई से अपने घर ग्राम गजोली लौटे संजय सिंह पुत्र नत्थी सिंह के विरुद्ध लॉकडाउन एवं क्वारेंटाइन का पालन न करने पर थाना मनेरी में धारा 188/269/270 भादवि व 51 (बी) आपदा प्रबन्धन अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Next Post

पौड़ी : लाॅकडाउन में पिलाने जा रहा था शराब, हो गया गिरफ्तार 

पौड़ी। देशभर सहित उत्तराखंड में भी कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में सुरा प्रेमियों की मुसीबतें चौगुनी बढ़ गई है। ऐसे ही पौड़ी जनपद में आज एक व्यक्ति अंग्रेजी शराब पहुंचाने के उद्देश्य से निकला […]
GDT LIVE 122

यह भी पढ़े