अच्छी खबर: उत्तराखंड की वीरांगनाओं को 8 अगस्त को मिलेगा तीलू रौतेली (Teelu rauteli) पुरुस्कार, अब तक आ चुके हैं इतने आवेदन - Mukhyadhara

अच्छी खबर: उत्तराखंड की वीरांगनाओं को 8 अगस्त को मिलेगा तीलू रौतेली (Teelu rauteli) पुरुस्कार, अब तक आ चुके हैं इतने आवेदन

admin
Screenshot 20220803 173104 Drive
  • 8 अगस्त 2022 को उत्तराखंड की वीरांगना तीलू रौतेली (Teelu rauteli) की जयंती पर होने वाले तीलू रौतेली पुरुस्कार के लिए 120 व आगनबाडी कार्यकत्री सम्मान पुरस्कार के लिए 62 आवेदन हुए प्राप्त
  • हर साल 8 अगस्त को मनाई जाती है उत्तराखंड की वीरांगना तीलू रौतेली की जयंती
  • महिला एवं बाल विकास विभाग करता है तीलू रौतेली व आगनबाडी सम्मान पुरस्कार समारोह का आयोजन

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड में हर साल 8 अगस्त को उत्तराखंड की वीरांगना तीलू रौतेली (Teelu rauteli) की जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई जाती है, जिसको लेकर पूरे प्रदेश में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

हर साल महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा तीलू रौतेली और आंगनबाड़ी पुरस्कार का वितरण किया जाता है। उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की मंत्री रेखा आर्य द्वारा विगत कई सालों से इस आयोजन के जरिये प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में निवासरत उन महिलाओं का सम्मान किया जाता है, जिन्होंने की अपने-अपने क्षेत्र में कुछ उल्लेखनीय काम किया हो।

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 8 अगस्त को तीलू रौतेली (Teelu rauteli) और आंगनबाड़ी पुरस्कार का वितरण किया जाना है। जिसको लेकर विभाग के जरिए ऑनलाइन आवेदन पत्र लोगों से आमंत्रित किए गए थे।

IMG 20220803 WA0048

अभी तक प्रदेश में तीलू रौतेली (Teelu rauteli) पुरस्कार को लेकर कुल 120 और आंगनवाड़ी पुरस्कार को लेकर 62 आवेदन ऑनलाइन माध्यम से विभाग को प्राप्त हो चुके हैं।

तीलू रौतेली (Teelu rauteli) पुरस्कार को लेकर जनपदवार प्राप्त ऑनलाइन आवेदन

  • अल्मोड़ा- 14
  • बागेश्वर-11
  • चम्पावत -10
  • चमोली-4
  • देहरादून -15
  • हरिद्वार-9
  • नैनीताल-16
  • पौड़ी-4
  • पिथौरागढ़-17
  • रुद्रप्रयाग-2
  • टिहरी गढ़वाल-1
  • उधमसिंह नगर-11
  • उत्तरकाशी-6
  • कुल-120

आंगनबाड़ी पुरस्कार को लेकर जनपदवार प्राप्त ऑनलाइन आवेदन

  • अल्मोड़ा- 3
  • बागेश्वर-6
  • चम्पावत -3
  • चमोली-2
  • देहरादून -6
  • हरिद्वार-4
  • नैनीताल-4
  • पौड़ी-8
  • पिथौरागढ़-4
  • रुद्रप्रयाग-2
  • टिहरी गढ़वाल-7
  • उधमसिंह नगर-7
  • उत्तरकाशी-6
  • कुल-62
Next Post

ED की बड़ी कार्रवाई : सोनिया-राहुल गांधी से पूछताछ के बाद ईडी का बड़ा एक्शन, नेशनल हेराल्ड का दफ्तर किया सील

न्यूज डेस्क पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से कई दौर में पूछताछ की थी। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि ईडी नेशनल हेराल्ड मामले में […]
IMG 20220803 WA0049 1

यह भी पढ़े