लोकसभा चुनाव : चौथे चरण के लिए वोटिंग शुरू, 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर डाले जा रहे वोट, आज कई दिग्गजों का भाग्य ईवीएम में होगा कैद
मुख्यधारा डेस्क
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 96 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक होगी। चौथे चरण में छत्तीसगढ़ की पांच, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की चार, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की आठ और जम्मू-कश्मीर की एक सीट शामिल है।
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के साथ-साथ आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव और ओडिशा विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हुआ। आंध्र प्रदेश विधानसभा की सभी 175 सीटों और ओडिशा विधानसभा की 28 सीटों पर आज मतदान हो रहा है।चुनाव आयोग के मुताबिक इलेक्शन के चौथे फेज में कुल 1,717 कैंडिडेट्स मैदान में हैं, जिनमें 1,540 पुरुष और 170 महिला उम्मीदवार हैं। इनमें महिलाएं केवल 10% हैं। इस चरण में कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही एक पूर्व सीएम भी चुनावी मैदान में हैं। जिसमें पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’, बीजेपी सांसद साक्षी महाराज, जेडीयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, कांग्रेस नेता वाईएस शर्मिला रेड्डी और बीजेपी की पंकजा मुंडे का नाम शामिल है।
चौथे चरण में यूपी की शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच सीटों पर भी मतदान होगा। वहीं बिहार की 5 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। इस चरण में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इन पांच सीटों पर कुल 55 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 51 पुरुष और 4 महिला कैंडिडेट हैं। पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और उनकी पत्नी उषा नायडू ने हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। अभिनेता अल्लू अर्जुन ने जुबली हिल्स इलाके के एक मतदान केंद्र में मतदान किया। तेलंगाना के हैदराबाद से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार माधवी लता ने अपने चुनावी क्षेत्र के मतदान केंद्र पर वोट डाला। वहीं, असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में मतदान किया।
बता दें कि माधवी लता का मुकाबला मौजूदा सांसद और एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के साथ-साथ बीआरएस के गद्दाम श्रीनिवास यादव से है। वहीं बिहार के मुंगेर में मतदान से पहले पीठासीन अधिकारी की मौत की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि मुंगेर की बूथ संख्या 210 के पीठासीन पदाधिकारी ओंकार चौधरी की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक पीठासीन पदाधिकारी की मुंगेर लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य विद्यालय चकासिम इब्राहिम शंकरपुर में ड्यूटी लगी थी। 2019 में इन सीटों पर सबसे ज्यादा भाजपा ने 42, वाईएसआर कांग्रेस ने 22, बीआरएस ने 9 और कांग्रेस ने 6 सीटें जीती थीं। अन्य को 17 सीटें मिली थीं। 543 लोकसभा सीटों में तीसरे फेज तक 284 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। आज मिलाकर 380 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा। बाकी 3 फेज में 163 सीटों पर वोटिंग बचेगी। 4 जून को रिजल्ट घोषित किया जाएगा।