निवेश का महाकुंभ (investors summit) : यूपी पर खूब मेहरबान हुए उद्योगपति, मिली बड़ी सौगात, विकास को मिलेगी नई उड़ान - Mukhyadhara

निवेश का महाकुंभ (investors summit) : यूपी पर खूब मेहरबान हुए उद्योगपति, मिली बड़ी सौगात, विकास को मिलेगी नई उड़ान

admin
IMG 20220603 WA0041

लखनऊ। आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में निवेश के महाकुंभ(investors summit) में उद्योगपतियों ने बड़े-बड़े एलान किए। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम मंत्री मौजूद रहे।

शुक्रवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीसरे यूपी इन्वेस्टर्स समिट(investors summit) का उद्घाटन हुआ। समिट में शामिल होने के लिए देश के जाने-माने उद्योगपति और अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, हीरानंदानी ग्रुप के एमडी निरंजन हीरानंदानी समेत कई उद्योगपति मौजूद रहे।

इस दौरान गौतम अडाणी ने राज्य में 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने का एलान किया। वहीं आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा, हम प्रदेश में 40 हजार करोड़ का निवेश कर रहे हैं, जिसमें करीब 35 हजार लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

हीरानंदानी ग्रुप के एमडी निरंजन हीरानंदानी ने एलान किया कि हम अपने डेटा सेंटर को लेकर यूपी में हर साल एक हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।

इन्वेस्टर्स समिट(investors summit) में मौजूद फ्रांस के उद्योगपति मैथ्यू एरिस ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में काम कर के बेहद उत्साहित हैं, हम तेजी से अपने प्रोजेक्ट में निवेश बढ़ा रहे हैं। हम उत्तर प्रदेश में अपनी ऑक्सीजन सप्लाई की पांचवीं यूनिट लगा रहे हैं, जिसके लिए 350 करोड़ का निवेश कर रहे हैं। इस यूनिट को हम मथुरा में लगाएंगे और पूरे उत्तर भारत में सप्लाई करेंगे। यह 2023 तक पूरा हो जाएगा।

पीएम मोदी ने 80 हजार करोड़ रुपए परियोजनाओं का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी पावर बताया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश इस समय भारत की प्रगति की सबसे बड़ी शक्ति है। इस सुपर पावर के दम पर देश आगे बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश में 15 से अधिक शहर की आबादी 15 लाख से ऊपर की है, जो कि बड़ी संभावना बना रहे हैं।

80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास

इस मौके पर पीएम मोदी ने लखनऊ में 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जिससे पांच लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र काशी का खूब गुणगान किया। ‌

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, यूपी में बीजेपी सरकार आने के बाद से कानून व्यवस्था सुधरी है। प्रशासन में सुधार हुआ है। सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है और पीएम मोदी के निर्देशन में ये सशक्त बन रहा है।

सीएम योगी ने कहा, अभी केंद्र सरकार की सफलता के 8 साल पूरे हुए हैं, मैं प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व के लिए अभिनन्दन करता हूं। फरवरी 2018 में प्रधानमंत्री जी ने पहला इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन इसी लखनऊ में किया था। हमने 4 लाख 68 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। उन निवेश प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश सरकार ने मजबूती के साथ जमीनी धरातल पर उतारने का कार्य किया।

इस(investors summit) कार्यक्रम में 80 हजार की परियोजनाओं को जमीन पर उतारा गया है। इस इंवेस्टर्स समिट जो 1,400 से अधिक निवेश की परियोजनाएं हैं, इनमें डाटा सेंटर, कृषि क्षेत्र, आइटी सेक्टर, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, हथकरघा, टेक्सटाइल, एमएसएमई आदि शामिल हैं। इससे पांच लाख प्रत्यक्ष एवं 20 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर प्रदेश को प्राप्त होंगे।

Next Post

सियासत: मंत्री रेखा आर्य (rekha arya) ने कांग्रेस पर क्यों बोला तीखा हमला, जानने के लिए पढें ये खबर

कांग्रेस की करारी हार पर मंत्री रेखा आर्या (rekha arya) का करारा वार, कहा कांग्रेस नहीं कर सकती राज्य का विकास कांग्रेसी नेताओं को ले लेना चाहिए, राजनीति से संन्यास: रेखा आर्या मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ऐतिहासिक जीत पर […]
1654261641078

यह भी पढ़े