पुलिस से खौफ खाने वाले मजदूर बच्चों के चेहरे चमक रहे पुलिस को देख - Mukhyadhara

पुलिस से खौफ खाने वाले मजदूर बच्चों के चेहरे चमक रहे पुलिस को देख

admin
FB IMG 1585221787537

देहरादून। अक्सर पुलिस से दूर-दूर भागने वाले गरीब मजदूर वर्ग व उनके बच्चों के चेहरे आजकल पुलिस के पहुंचते ही चमक उठते हैं। बुधवार को भी जब पुलिस विभिन्न जगहों पर मजदूरों की झुग्गी झोपडिय़ों में राशन लेकर पहुंची तो यह दृश्य भी देखने लायक था।

FB IMG 1585220505264
जरूरतमंद लोगों को घर-घर जाकर पुलिस खाद्य सामग्री पहुंचाने में जुटी है। लॉकडाउन में कोरोना वायरस के चलते जनपद पुलिस द्वारा जरूरतमंद लोगों को तथा दैनिक मजदूरों को वर्तमान में समय दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुएं जुटाने में कठिनाई हो रही है। पुलिस द्वारा संपर्क कर आवश्यक सामान (सब्जी, फल,राशन) मुहैया कराया गया।

FB IMG 1585220518948
वहीं थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा जाखन नदी के किनारे झुग्गी झोपड़ी में रह रहे बिहार , उत्तर प्रदेश व झारखण्ड राज्यों के करीब दो दर्जन मजदूर परिवारों को खाद्य सामाग्री उपलब्ध कराई। इससे मजदूरों के बच्चों के चेहरे चमक उठे।

दून पुलिस द्वारा जारी कोरोना वाइरस कोविड 19 हेल्पलाइन नंबर कॉविड 19 कंट्रोल रूम रहेंगे 24 घंटे एक्टिव

वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण की वर्तमान स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार द्वारा इसे महामारी घोषित किया गया है। कोरोना वायरस के देशभर में बढ़ते मामलों व राज्य में उसके प्रभाव के दृष्टिगत जनपद देहरादून में सूचनाओं के संकलन व सभी थाना क्षेत्र में गतिविधियों पर पैनी नजर रखने हेतु जनपद में पुलिस व्यवस्थाओं के नोडल अधिकारी लोकजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक अपराध/मुख्यालय के नेतृत्व में पुलिस लाइन देहरादून में कोविड-19 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसमें वर्तमान में तीन निरीक्षक, तीन उप निरीक्षक, एक हेड कांस्टेबल व 8 कांस्टेबलों को नियुक्त किया गया है।

FB IMG 1585220590814
उक्त कंट्रोल रूम में लैंडलाइन नंबर 0135-2722100 तथा व्हाट्सएप नंबर 9997954800 पर आम जनमानस द्वारा कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी सूचना व वर्तमान परिदृश्य के दृष्टिगत अपनी समस्या के संबंध में अवगत कराया जा सकता है। उक्त कंट्रोल रूम 24 घंटे एक्टिव रहेगा।

यह भी पढ़ें : अभिभावकों को फौरी राहत। अब स्कूल खुलने पर ही जमा करनी होगी फीस

Next Post

इस एंबुलेंस की करामात आप भी देखिए। इसलिए की गई सीज

हरिद्वार। एक ओर जहां लॉकडाउन करके मानव जाति को बचाने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं कुछ लोग तरह-तरह के तरकीब निकालकर लोगों व समाज को संकट में डालने की स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला […]
FB IMG 1585228138883

यह भी पढ़े