government_banner_ad जिले की सड़कों को शीघ्र गड्डा मुक्त करें, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश - Mukhyadhara

जिले की सड़कों को शीघ्र गड्डा मुक्त करें, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

admin
c

जिले की सड़कों को शीघ्र गड्डा मुक्त करें, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

चमोली / मुख्यधारा

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सड़क निर्माण से जुड़े सभी विभागों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी डिविजन शीर्ष प्राथमिकता पर अपनी सड़कों को गढ्डा मुक्त करना सुनिश्चित करें। इस दौरान सभी डिविजनों में सड़क को पैचलैस/गढ्डा मुक्त करने को लेकर किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई।

c 1 11
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन डिविजनों ने पैचवर्क का कार्य अभी शेष है वो हर हाल में 15 अक्टूबर तक पूरा करें। कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। कहा कि इसमें लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित एसडीएम के साथ एक फिर से हाईवे का संयुक्त निरीक्षण करें। जहां पर भी पैचवर्क की आवश्यकता है और सड़क के ऊपर कही लूज वोल्डर है, उसको तत्काल हटाया जाए। सभी डिविजन भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का विस्तृत तकनीकी सर्वे कराते हुए उसके ट्रीटमेंट के लिए कार्ययोजना तैयार करें। किसी भी डिविजन में यदि कोई समस्या है तो नोडल अधिकारी के माध्यम से तत्काल संज्ञान में लाया जाए।
अधिशासी अभियंता राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के सभी 6-डिविजनों में  187.45 किलोमीटर पैचवर्क का लक्ष्य है। जिसमें से 79.45 किलोमीटर पैचवर्क कार्य कर लिया गया है। जबकि पीएमजीएसवाई द्वारा विभिन्न सड़कों पर 24 किलोमीटर पैचवर्क का कार्य चल रहा है।
वीसी में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, एसडीएम आरके पांडेय, एसडीएम एसके पांडेय, एसडीएम सीएस वशिष्ठ, समेत एनएच, लोनिवि, पीएमजीएसवाई और बीआरओ के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जल जीवन मिशन के दूसरे चरण की योजनाओं को तेजी से पूरा करें

जल जीवन मिशन के दूसरे चरण की योजनाओं को तेजी से पूरा करें जिलाधिकारी ने योजनाओं की प्रगति समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्थाओं को दिए निर्देश चमोली / मुख्यधारा जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने शुक्रवार को जल जीवन मिशन के अन्तर्गत […]
c 3

यह भी पढ़े