Uttarakhand: "बिल लाओ, ईनाम पाओ" योजना के विजेताओं को किया पुरस्कृत, सभी जिलों में दिख रहा शानदार क्रेज - Mukhyadhara

Uttarakhand: “बिल लाओ, ईनाम पाओ” योजना के विजेताओं को किया पुरस्कृत, सभी जिलों में दिख रहा शानदार क्रेज

admin
rpg 1 3

Uttarakhand: “बिल लाओ, ईनाम पाओ” योजना के विजेताओं को किया पुरस्कृत, सभी जिलों में दिख रहा शानदार क्रेज

रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा

उत्तराखंड सरकार की बिल लाओ, ईनाम पाओ योजना के विजेताओं को सोमवार को पुरस्कार वितरित किए गए। राज्य कर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विजेताओं को माह नवंबर व दिसंबर 2022 के विजेताओं को पुरस्कार का वितरण किया गया।

rpg 2 3
सहायक आयुक्त राज्य कर श्यामदत्त शर्मा ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि योजना का मुख्य उद्देश्य आम लोगों/उपभोक्ताओं को खरीददारी पर बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करना है।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड के राशन विक्रेताओं के लिए अच्छी खबर, मिलेगा NFSA के अंर्तगत लाभांश का भुगतान

उन्होंने बताया कि व्यापारी को बिल जारी करने की प्रवृत्ति को समाप्त करने तथा राजस्व में वृद्धि हेतु राज्य सरकार द्वारा यह योजना लाई गई है। उन्होंने बताया कि पुरस्कार विजेताओं में हरेंद्र सिंह को इयर पाॅड, कविता नौटियाल को स्मार्ट फोन, प्रदीप सिंह को स्मार्ट फोन एवं इयर पाॅड, लाल बाबू शाह को इयर पाॅड तथा विपिन पुरोहित को स्मार्ट वाॅच पुरस्कार वितरित किए गए।

इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ता को 200 रुपए से अधिक मूल्य के बिलों को BLIP APP पर अपलोड करना है। जिस पर प्रत्येक माह लाॅटरी के माध्यम से विजेताओं को चयन किया जाएगा तथा माह मार्च, 2023 में मेगा ड्राॅ निकाला जाएगा।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: Uttarakhand में गौवंश क्रूरता के अपराध में 62 मुकदमे दर्ज व 205 अभियुक्तों को भेजा गया जेल

Next Post

ब्रेकिंग : औली में 23 से 26 फरवरी तक होने वाली National Skiing Championship रद, कश्मीर का गुलमर्ग गुलजार

ब्रेकिंग : औली में 23 से 26 फरवरी तक होने वाली नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप (National Skiing Championship) रद, कश्मीर का गुलमर्ग गुलजार देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड के औली में 23 से 26 फरवरी तक होने वाली नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप रद कर दी […]
auli

यह भी पढ़े