द्वारीखाल : मिशन स्कूल आफ एक्सीलेंस सम्मान समारोह में प्रमुख महेंद्र राणा (Mahendra Rana)ने मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग - Mukhyadhara

द्वारीखाल : मिशन स्कूल आफ एक्सीलेंस सम्मान समारोह में प्रमुख महेंद्र राणा (Mahendra Rana)ने मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग

admin
d 1 23

द्वारीखाल : मिशन स्कूल आफ एक्सीलेंस सम्मान समारोह में प्रमुख महेंद्र राणा (Mahendra Rana)ने मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग

द्वारीखाल/मुख्यधारा

मिशन स्कुल आफ एक्सीलेन्स सम्मान समारोह का आयोजन कार्यक्रम संयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी, डा0 सुरेन्द्र नेगी की पहल पर आयोजित किया गया। विकासखण्ड मुख्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा मे मुख्य अतिथि एवं जिले से आये मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश गौड ने विशिष्ट अतिथि के रूप मे प्रतिभाग किया एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्म किया।

d 2 8

मुख्य अतिथि महेन्द्र सिंह राणा एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश गौड के विकासखण्ड द्वारीखाल में आगमन पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने बैंड की धुन पर स्वागत किया।

सभागार में खण्ड शिक्षा अधिकारी डा0 सुरेन्द्र सिंह नेगी ने फूल मालाओं से अतिथियों का स्वागत किया।

यह भी पढें : फिर कोविड की दस्तक: देश में एक बार फिर कोरोना (corona) का नया सब वैरिएंट JN.1 से बढ़ी दहशत, केरल में चार लोगों की हुई मौत

खण्ड शिक्षा अधिकारी डा0 सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कार्यक्रम में मिशन स्कूल आफ एक्सीलेन्स सम्मान समारोह के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम के मुख्य शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी व प्रधानाचार्यों ने अपने विचार रखे। यह कार्यक्रम अपने आप में एक अनूठा कार्यक्रम रहा है, जिसमें विकासखण्ड के समस्त विद्यालयों के पठन-पाठन एवं अन्य कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले विद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षकों शिक्षिकाओं एंव छात्रों को मिशन स्कूल आफ एक्सीलेन्स सम्मान से सम्मानित किया गया।

d 3 2

मुख्य अतिथि महेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि मेरे 20 वर्षो के राजनीतिक जीवन में पहली बार किसी अधिकारी द्वारा यह कार्यक्रम किया गया, जो कि अनूठा कार्यक्रम है। इसमें छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन पर आवश्यक रूप से प्रभाव पडेगा। साथ ही सभी विद्यालयों के अध्यापकों को भी अपना हुनर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। मेैं विकासखण्ड के उन सभी छात्र-छात्राओं को गोद लूंगा, जिन्होंने हाईस्कूल एवं इण्टर स्तर पर विकासखण्ड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन सभी छात्र-छात्राओं के अध्ययन पर सम्पूर्ण व्यय मेरे द्वारा किया जाएगा।

यह भी पढें : केरल में कोरोना (corona) का नया सब वैरिएंट जेएन. 1 मिलने के बाद उत्तराखंड सरकार ने जारी की एडवाइजरी

इस सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी से छात्र-छात्राओं कि सूची चाही गई है। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारी की इस मुहिम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा भविष्य मे इस कार्यक्रम को बृहद रूप से करने को कहा गया। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी को भी अपने विकासखण्ड में आने पर हार्दिक धन्यवाद किया मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी विद्यादत्त रतुडी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयदीप रावत तथा विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यो अघ्यापक अध्यापिकाओं छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

हाईस्कूल स्तर पर ऑकलन के अनुसार शिक्षा की गुणवत्ता को मध्य नजर रखते हुये रा0क0उ0मा0विद्यालय बसिंज्ञाणा की प्रधानाचार्य मधु जोशी को प्रथम रा0इ0का0पाली लंगूर के प्रधानाचार्य नागेन्द्र चौहान को द्वितीय तथा रा0इ0का0कीर्तिखाल के प्रधानाचार्य मोहन सिह रावत को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

यह भी पढें : कांग्रेस की मीटिंग : कांग्रेस की आज सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की अध्यक्षता में संसदीय दल की बैठक, सीएम ममता बनर्जी भी पीएम मोदी से करेंगी मुलाकात 

इण्टर स्तर पर राजकीय इण्टर कॉलेज चाक्यूसैण के प्रधानाचार्य जगमोहन सिह को प्रथम रा0इ0का0सतपुली के प्रधानाचार्य हेमचन्द्र केष्टवाल को द्वितीय एवं रा0इ0का0द्वारीखाल के प्रधानाचार्य रमाकान्त डबराल को त्तीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। किशोर कुमार भटट सेवा निवृत प्रधानाचार्य हेमचन्द्र केष्टवाल प्रधानाचार्य को सेवा निवृत होने पर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन सिह नेगी प्रधान संगठन के अध्यक्ष अर्जुन सिह नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता धमेन्द्र सिह बिष्ट, पूर्व सहा0वि0अ0(पं) सेवा निवृत मनमोहन सिह बिष्ट विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य शिक्षक शिक्षिकाओं एंव छात्र छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन रूपेश कुकरेती प्रवक्ता रा0इ0का0 सिलोगी द्वारा किया गया।

यह भी पढें : उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Uttarakhand Global Investors Summit) में हुए एमओयू के ग्राउंडिंग की उच्चाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री धामी ने की समीक्षा

Next Post

मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल (Mussoorie Winterline Carnival) से जुड़े कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंत्री गणेश जोशी ने की बैठक

मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल (Mussoorie Winterline Carnival) से जुड़े कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंत्री गणेश जोशी ने की बैठक देहरादून/मुख्यधारा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को राजपुर रोड़ स्थित मंथन सभागार में मसूरी में  आयोजित होने वाले “मसूरी विन्टरलाईन […]
m 1 11

यह भी पढ़े