Header banner

बंगाल सरकार में नए चेहरे : सीएम ममता (Mamata Banerjee) ने अपने मंत्रिमंडल में किया बड़ा फेरबदल, 9 मंत्रियों ने ली शपथ

admin
IMG 20220803 WA0043

मुख्यधारा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने 14 महीने पुराने अपने मंत्रिमंडल का बड़ा फेरबदल कर दिया। पिछले दिनों ममता सरकार के शिक्षा मंत्री रहे पार्थ चटर्जी के शिक्षक घोटाले में गिरफ्तारी के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि पश्चिम बंगाल में मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा। आज ममता सरकार में 9 मंत्रियों को शामिल किया गया है।

बुधवार को कोलकाता में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एल गणेशन ने नवनियुक्ति मंत्रियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) सहित आला कैबिनेट के सदस्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, जंगीपारा के विधायक स्नेहाशीष चक्रवर्ती, पार्थ भौमिक, उदयन गुहा, प्रदीप मजूमदार को कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई गई। सत्यजीत बर्मन और तजमुल हुसैन ने राज्य मंत्री की शपथ दिलाई गई।

वहीं बिप्लव राय चौधरी और बीरवाहा हाजदा को स्वतंत्र विभाग के मंत्री का दायित्व दिया गया। बता दें कि शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तारी के बाद पार्थ चटर्जी को हटा दिया गया था। बता दें कि पिछले साल सितंबर में बाबुल सुप्रियो भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

अप्रैल 2022 में वह बंगाल की बालीगंज सीट से विधानसभा का उपचुनाव जीतकर विधायक बने थे। इससे पहले बाबुल सुप्रियो ने अपनी लोकसभा सीट आसनसोल से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद ही उन्होंने बीजेपी छोड़ी थी और टीएमसी का दामन थाम लिया था।

बता दें कि सोमवार को कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) ने कहा था कि सुब्रत मुखर्जी, साधन पांडे के निधन और पार्थ के जेल में जाने से सरकार के कामकाज पर असर हो रहा है, इसलिए कैबिनेट विस्तार किया जाएगा।

Next Post

अच्छी खबर: उत्तराखंड की वीरांगनाओं को 8 अगस्त को मिलेगा तीलू रौतेली (Teelu rauteli) पुरुस्कार, अब तक आ चुके हैं इतने आवेदन

8 अगस्त 2022 को उत्तराखंड की वीरांगना तीलू रौतेली (Teelu rauteli) की जयंती पर होने वाले तीलू रौतेली पुरुस्कार के लिए 120 व आगनबाडी कार्यकत्री सम्मान पुरस्कार के लिए 62 आवेदन हुए प्राप्त हर साल 8 अगस्त को मनाई जाती […]
Screenshot 20220803 173104 Drive

यह भी पढ़े