बारिश में मरुधर-तरबतर: राजस्थान (Rajasthan) के कई जिले चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की गिरफ्त में
तेज हवाओं और बारिश ने ट्रेनों और फ्लाइट पर लगाया ब्रेक
मुख्यधारा डेस्क
देशवासियों को राजस्थान का नाम सुनते ही गर्म हवाएं और भीषण गर्मी की याद आ जाती है। लेकिन राजस्थान दो दिनों से तेज हवाओं और बारिश से तरबतर है। हालांकि राजस्थान के कई जिलों में थोड़ा दहशत का भी माहौल है।
इसकी वजह यह है कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुजरात के बाद अब शुक्रवार 16 जून से राजस्थान में अड्डा जमा लिया है। लेकिन राजस्थान के लिए मौसम विभाग ने इस चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर अलर्ट की चेतावनी जारी की है लेकिन बड़े नुकसान से इनकार किया है।
यह भी पढें : दुखद: घास काटने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला (Guldar attacked), मौत
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। लेकिन गुजरात के बाद अब राजस्थान भी बारिश में सराबोर है। इसके साथ राजस्थान में तापमान भी कम हो गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक अभी 2 दिन राजस्थान में इस चक्रवाती तूफान का असर रहेगा। गुजरात के बाद तूफान बिपरजॉय का असर अब राजस्थान में दिख रहा है। यहां शनिवार सुबह से ही बाड़मेर, सिरोही, उदयपुर, जालोर, जोधपुर जिलों में बारिश हो रही है।
हवाएं 50 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान जालौर, सिरोही और बाड़मेर में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिला। इन जिलों में 4 से 5 इंच तक दर्ज बरसात हुई।
वहीं, रेलवे ने बाड़मेर से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। कई जगह पेड़ उखड़ गए और बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हो गई है। हालांकि अभी तक कोई जान माल की खबर नहीं है। उदयपुर से दिल्ली और मुंबई जाने वाली दो फ्लाइट भी कैंसिल की गई हैं।
पाकिस्तान बॉर्डर से सटे बाड़मेर के 5 गांवों (बाखासर, सेड़वा चौहटन, रामसर, धोरीमना) के पांच हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।
बिपरजॉय के असर के कारण बीते दो दिन से राजस्थान के 80 फीसदी एरिया में बादल छाए हुए हैं। बीती रात चूरू के बीदासर में इस सिस्टम के कारण 3 इंच बरसात हुई। सिरोही के कई इलाकों में 62 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं।
बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश बाड़मेर के सेड़वा और सिरोही के माउंट आबू में 5-5 इंच दर्ज की गई। इसके अलावा सिरोही में बीती रात से अब तक 27MM करीब एक इंच से ज्यादा बरसात हुई।
वहीं, जोधपुर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जैसलमेर, टोंक, राजसमंद समेत अन्य जिलों में भी 1 से लेकर 30MM तक बरसात दर्ज हुई। तूफान बिपरजॉय शुक्रवार रात राजस्थान पहुंचा। इसकी रफ्तार कम हो गई है।
राज्य में इसका असर रविवार तक रहेगा। बाड़मेर कलेक्टर अरुण पुरोहित ने बताया कि अगले 36 घंटे जिले के लिए अहम हैं। पाकिस्तान बॉर्डर से सटे पांच गांव बाखासर, सेड़वा चौहटन, रामसर, धोरीमना गांव के 5 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।
इधर, जैसलमेर के डाबला गांव से 100 परिवारों के 450 लोगों को शिफ्ट किया गया है। नरेगा के काम और महंगाई राहत शिविर रुकवा दिए गए हैं। तूफान के असर से अब एमपी, यूपी और दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो गया है।
मौसम केन्द्र जयपुर के सीनियर साइंटिस्ट हिमांशु शर्मा ने बताया कि इस साइक्लोन का आई पॉइंट (मिड) राजस्थान की सीमा में प्रवेश कर चुका। उस समय सिस्टम की स्थिति डीप डिप्रेशन में रूप में रही और राजस्थान में हवा की स्पीड 40 से 55 KM प्रतिघंटा रही।
उन्होंने बताया कि अब यह कमजोर होकर डिप्रेशन के रूप में कन्वर्ट हो गया है।