कार्रवाई : उत्तराखंड में कांग्रेस से बगावत कर निकाय चुनाव लड़ने वाले कई नेताओं को छह साल के लिए किया निष्कासित

admin
k 1 1

कार्रवाई : उत्तराखंड में कांग्रेस से बगावत कर निकाय चुनाव लड़ने वाले कई नेताओं को छह साल के लिए किया निष्कासित

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस ने कई पार्टी के नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिन नेताओं को निष्कासित किया गया है यह सभी निकाय चुनाव में पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

हाईकमान की ओर से इन नेताओं को पहले चेतावनी जारी की गई थी इसके बावजूद इन पर कोई असर नहीं हुआ। कांग्रेस की इस कार्रवाई के बाद पार्टी नेताओं में हड़कंप की स्थित है। कांग्रेस ने बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाले ऐसे कांग्रेसियों और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने वाले नेताओं को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

यह भी पढ़ें : सियासत: निकाय चुनाव के बीच अवैध मदरसों पर की जा रही कार्रवाई पर भाजपा कांग्रेस में घमासान

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने जिला और महानगर कमेटियों के अध्यक्षों के अनुरोध पर यह फैसला लिया है। रुड़की में मेयर पद के खिलाफ अपनी पत्नी को बागी के रूप में चुनाव लड़ा रहे पूर्व मेयर यशपाल राणा, रुद्रप्रयाग से बागी उम्मीदवार संतोष राणा, कुकीमत से महिला बागी उम्मीदवार कुब्जा, नगर पालिका बागेश्वर से कवि जोशी, कोटद्वार से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह रावत के साथ ही ऋषिकेश नगर निगम से बागी उम्मीदवार दिनेश चंद्र मास्टर और महेंद्र सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

इसके अलावा चमोली के गौचर से सुनील पंवार, कर्णप्रयाग से गजपाल लाल, अनिल कुमार और अनीता देवी, गैरसैंण से पुष्कर रावत, पीपलकोटी से आरती नवानी, नगर पालिका चंबा से प्रीति, घनसाली से विनोद लाल, नगर पालिका टिहरी से भगत सिंह के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है।

यह भी पढ़ें : तिरुपति बालाजी मंदिर में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत, कई घायल, टिकट खरीदने के दौरान हुआ हादसा

करन माहरा ने बयान जारी करते हुए कहा कि इन सभी की पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर पार्टी नेतृत्व ने इसे गंभीरता से लिया है।

इसके अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए केंद्रीय नेतृत्व से भी आग्रह किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मलिन बस्तियों के स्थायी समाधान तक नही उजड़ेगी किसी परिवार की छत : चौहान

मलिन बस्तियों के स्थायी समाधान तक नही उजड़ेगी किसी परिवार की छत : चौहान भाजपा ही मलिन बस्तियों की हितैषी, आर्थिक और राजनैतिक शोषक है कांग्रेस देहरादून/मुख्यधारा भाजपा ने मलिन बस्तियों को उजाड़ने को लेकर कांग्रेस के आरोपों को मिथ्या […]
b 1 11

यह भी पढ़े