लगातार बारिश (Rain) होने से कई राज्य तरबतर, गुजरात और महाराष्ट्र के कई जिलों में बिगड़े हालत, इन राज्यों में अलर्ट जारी - Mukhyadhara

लगातार बारिश (Rain) होने से कई राज्य तरबतर, गुजरात और महाराष्ट्र के कई जिलों में बिगड़े हालत, इन राज्यों में अलर्ट जारी

admin
b 1 16

लगातार बारिश (Rain) होने से कई राज्य तरबतर, गुजरात और महाराष्ट्र के कई जिलों में बिगड़े हालत, इन राज्यों में अलर्ट जारी

मुख्यधारा डेस्क

दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। राजधानी में बुधवार से रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

गुरुवार को भी सुबह से ही दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद समेत एनसीआर और आसपास के इलाकों में बारिश देखने को मिली। इसके कारण कई इलाकों में जलभराव भी देखने को मिला है। वहीं पहाड़ी राज्य हिमाचल और उत्तराखंड में भी लगातार बारिश हो रही है। यहां कई जिलों में बारिश के कारण सड़कें टूट गई हैं। इसका असर यातायात पर पड़ा है। सबसे बुरा हाल गुजरात और महाराष्ट्र में है।

यह भी पढ़ें : सीडीएस जनरल अनिल चौहान से मिले सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, हल्द्वानी में सेना अस्पताल खोलने का किया अनुरोध

गुजरात में पिछले 3-4 दिनों से तेज बारिश का दौर चल रहा है। इससे वडोदरा, सूरत, भरूच और आणंद समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सिर्फ वडोदरा में ही 24 घंटे में 13.5 इंच बारिश हुई है। राज्य में बारिश से संबंधित घटनाओं में कुल 8 लोगों की मौत हुई है।इन जिलों के निचले इलाकों से 826 लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट करना पड़ा है। कई जगहों पर स्कूलों-कॉलेजों की भी छुट्टी कर दी गई है।

एनडीआरफ और एसडीआरएफ की टीमें भी तैनात की गई हैं। ट्रेन सर्विसेस भी बाधित हुई हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र के भी कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इसे लेकर एनडीआरफ को अलर्ट पर रखा गया है। पुणे, ठाणे, रायगढ़ और पालघर में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।

महाराष्ट्र के मुंबई में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंधेरी इलाके में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जाम लग गया। निचले इलाकों में पानी भरने से यातायात प्रभावित हुआ।

यह भी पढ़ें : सीएम धामी ने सचिवालय में नवगठित सेतु आयोग की कार्ययोजना का अवलोकन करते हुए दिये निर्देश

वहीं कर्नाटक में तेज बारिश के कारण कावेरी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इसके चलते मैसूर में स्थित कृष्णराज सागर डैम 100 प्रतिशत क्षमता तक भर गया है। मौसम विभाग ने गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गोवा, कर्नाटक, ओडिशा बहुत भारी बारिश तो छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को अलीगढ़, मथुरा, हाथरस आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, कौशांबी, चित्रकूट, महोबा, झांसी, ललितपुर ,बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, हमीरपुर बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, फर्रुखाबाद, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर आदि जिलों में आज बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें : आम बजट महिला सशक्तिकरण के लिए साबित होगा मील का पत्थर : आशा नौटियाल

Next Post

यात्रा के प्रबंधन को प्रभावी बनाएगा चारधाम डैशबोर्ड: मुख्य सचिव

यात्रा के प्रबंधन को प्रभावी बनाएगा चारधाम डैशबोर्ड: मुख्य सचिव चारधाम डैशबोर्ड पर यात्रा से जुड़े विभाग नियमित रूप से रियल टाइम डाटा अपडेट करेंगे चारधाम रूट पर श्रद्धालुओं व पर्यटकों के वाहनों में ट्रेश बैग ( कूड़ादान) अनिवार्यत रखने […]
r 8

यह भी पढ़े