मनमानी: चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों ने पेंशन आहरण-वितरण (Pension Withdrawal-Disbursement) करने वाले जनपद स्तरीय लिपिक पर लगाया अभद्र व्यवहार का आरोप
लिपिक के अभद्र व्यवहार को लेकर चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों ने जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन
नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
रंवाई घाटी के चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों ने पेंशन आहरण वितरण करने वाले जनपद स्तरीय एक वरिष्ठ लिपिक पर आंदोलनकारियों के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी पुरोला देवानंद शर्मा के माध्यम से जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला को ज्ञापन प्रेषित किया।
पुरोला,मोरी के चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों ने सनिवार को जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में कहा कि पुरोला,नौगांव व मोरी जिला मुख्यालय से लगभग 150 किमी की दूरी में है व छोटे से कार्य के लिए जाना सम्भव नही होता जिसके चलते पेंशन को लेकर लिपिक से फोन पर जानकारी लेने की जरूरत पड़ती है लेकिन लिपिक का व्यवहार इतना अभद्र रहता है कि कई बार फ़ोन में ही गाली-गलौच कर देते है जिसका राज्य आंदोलनकारियों को बड़ा खेद है।
ज्ञापन में आंदोलनकारियों ने कहा कि उक्त लिपिक से बात करने पर वह उल्टा धमका कर किसी भी अधिकारी से शिकायत कर देने की बात करता है वंही अभद्र भाषा का प्रयोग कर राज्य आंदोलनकारियों के मान सम्मान को ठेस पंहुचाने का कृत्य करता है।
राज्य आंदोलनकारियों ने लिपिक के अभद्र व्यवहार को दृष्टिगत,जिलाधिकारी से ऑनलाइन पेंशन वितरण की मांग की व उक्त लिपिक के खिलाफ कार्यवाही कर अन्यत्र स्थानांतरण की मांग की।
ज्ञापन पर संगठन अध्यक्ष राजेंद्र रावत,राजपाल पंवार,जयेंद्र सिंह राणा,पृथ्वीराज कपूर,कौशलकिशोर बिजल्वाण, विजयपाल,मोहन लाल गैरोला,फूलक सिंह,चन्दी पोखरियाल आदि कई आंदोलनकारियों के हस्ताक्षर हैं।