Header banner

अजब-गजब: यहां शहीद स्मारक प्रवेश द्वार (Martyr Memorial Kheda) हवा के झोंके से ही हो गया धराशायी, पूर्व सैनिक/BDC बूंगा सुदेश भट्ट ने उठाए सवाल

admin
IMG 20230503 WA0035 1

अजब-गजब: यहां शहीद स्मारक प्रवेश द्वार (Martyr Memorial Kheda) हवा के झोंके से ही हो गया धराशायी, पूर्व सैनिक सुदेश भट्ट ने घटिया निर्मांण पर उठाए गंभीर सवाल

यमकेश्वर/मुख्यधारा

स्थानीय मुद्दों पर हमेशा जनता की आवाज़ बुलंद करने वाले पूर्व सैनिक क्षेत्र पंचायत सदस्य बूंगा सुदेश भट्ट ने यमकेश्वर विकासखंड के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों को कटघरे में खड़ा किया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि यमकेश्वर विकाशखंड में विकाश कार्यों के नाम पर भ्रष्टाचार विकाश खंड के अस्तित्व में आने के बाद से अब तक सारी सीमांयें लांघ चुका है। जिसके अंतर्गत पूर्व में सोलर लाईटों की बड़ी गड़बड़ी एवं आज फिर बेमौसमी बर्षात ने अभी कुछ दिन पहले ही बने शहीद स्मारक प्रवेश द्वार, जो कि खेड़ा में बनाया गया था हवा के झोंके से ही धराशायी हो गया।

यह भी पढें: सवाल: मंत्रीजी के साथ मारपीट वाली हॉट खबर के बीच दबी एक पहाड़वासी (mountain dwellers) की चीख-पुकार, जानिए क्या है मामला!

पूर्व सैनिक सुदेश भट्ट ने इस तरह के विकाश को सैनिकों के नाम पर खिलवाड़ बताते हुये बताया कि ये जाँच का विषय है। उन्होंने स्पष्ट बताया कि वो लगातार सदन में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं, लेकिन ब्लाक प्रशासन व यहाँ के शीर्ष नेतृत्व की मिलीभगत से आज क्षेत्र में घटिया निर्माण खूब फल फूल रहे हैं।

IMG 20230503 WA0041

यदि निर्मांण कार्य किसी आम ठेकेदार का हो तो प्रशासन द्वारा उसे खुब चक्कर कटाये जाते हैं, लेकिन जब ईस तरह के घटिया निर्मांण होते हैं व उसमें ब्लाक के शीर्ष नेता शामिल हों तो विभागीय कर्मचारी दवाब के चलते बिना सर्वे किये ही योजनाओं पर अंतिम मोहर लगा देते हैं और उसी का नतीजा है कि इस तरह के घटिया निर्मांण फल फूल रहे हैं।

IMG 20230503 WA0037

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यहाँ पर ज़िम्मेवार जन प्रतिनिधि ही ठेकेदारों की सूची में पंजीकृत हैं व परंपरागत ठेकेदारों के आगे आजीविका की समस्या खड़ी हो रही है।

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग : धामी मंत्रिमंडल (Dhami cabinet) की बैठक संपन्न, इन प्रस्तावों पर लगी कैबिनेट की मुहर

उन्होंने कई बार सदन की बीडीसी बैठक में भी इस सवाल को गंभीरता से उठाया कि कोई भी जन प्रतिनिधि अपने ही विभाग की ठेकेदारी कैसे कर सकता है, लेकिन विकासखंड द्वारा हमेशा इस तरह के सवालों को नज़र अंदाज किया गया। उसी का ज्वलंत उदाहरण है कि बेमौसमी बर्षात में शहीद स्मारक हवा के हल्के झोंके में ही धराशायी हो गया।

IMG 20230503 WA0033

उन्होंने इस घटिया निर्मांण पर गंभीर सवाल उठाते हुये यमकेश्वर के अंतर्गत हुये पिछले चार सालों से हुये तमाम विकास कार्यों की जाँच की माँग करते हुये स्थानीय युवाओं से सहयोग की अपील करते हुये क्षेत्र हित में आगे आने का आह्वान किया।

यह भी पढें: मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल (Premchand Aggarwal) मारपीट प्रकरण: इन लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज, पढें दोनों पक्षों की FIR

उन्होंने आरोप लगाया कि यहाँ पर निर्माण कार्यों के नाम पर पार्टनरशिप की ठेकेदारी भी खूब फल-फूल रही है, जिससे क्षेत्र गर्त की ओर जा रहा है।

Next Post

4 May 2023 Rashiphal: जानिए आज गुरुवार 4 मई को कैसा रहेगा आपका राशिफल, इन बातों का रखना होगा ध्यान

4 May 2023 Rashiphal: जानिए आज गुरुवार 4 मई को कैसा रहेगा आपका राशिफल, इन बातों का रखना होगा ध्यान दिनांक: मई 4, 2023 आज का पंचांग दिन: गुरुवार तिथि चतुर्दशी – 23:45:55 तक नक्षत्र चित्रा – 21:35:37 तक करण […]
Rashiphal 2

यह भी पढ़े