Header banner

Asian Martial Arts Championship के पदक विजेताओं को महापौर अनिता ममगाई ने किया सम्मानित

admin
rishikesh 1

एशियन मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप (Asian Martial Arts Championship) के पदक विजेताओं को महापौर अनिता ममगाई ने किया सम्मानित

ओलंपिक में भी एक दिन तीर्थ नगरी के खिलाड़ी करेगें नाम रोशन-अनिता ममगई

 ऋषिकेश/मुख्यधारा

काठमांडू में आयोजित एशियन मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्तराखंड की देवभूमि के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए  2 गोल्ड और 4 सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया। विजेता खिलाड़ियों को नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने सम्मानित किया।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड के राशन विक्रेताओं के लिए अच्छी खबर, मिलेगा NFSA के अंर्तगत लाभांश का भुगतान

शुक्रवार की दोपहर नगर निगम  में आयोजित कार्यक्रम में महापौर ने एशियन मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देने के साथ सम्मानित किया। अपने सम्बोधन में महापौर ने टीम के कोच वी के सिंह को भी बधाई देते हुए कहा कि टीम के ,किसी भी खिलाड़ी के आगे बढ़ने में सही मार्गदर्शन एवं अभिभावकों के सर्मथन के साथ  प्रशिक्षक की अहम भूमिका होती है।

यह भी पढ़े : अच्छी खबर: BRP-CRP के 955 पदों को आउटसोर्स से भरने की तैयारी, मंत्री धनसिंह रावत ने कही ये बड़ी बात

कहा कि सहासिक खेलों में तीर्थ नगरी के खिलाड़ी जिस प्रकार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं वो दिन दूर नही जब ओलम्पिक में भी ये खिलाड़ी अपनी चमक बिखेरकर देश का मान बढ़ायेंगे। उन्होंने कहा कि तीर्थ नगरी के टेलेंटेड खिलाड़ियों को आगे बड़ाने में हर संभव सहयोग किया जायेगा। टीम के कोच वी के सिंह ने बताया कि 10 फरवरी से 12 फरवरी को काठमांडू नेपाल में एशियन मार्शल आर्ट का आयोजन हुआ था जिसमें भारत की टीम ने भी हिस्सा लिया इसमें भारत की टीम ने 17 पदक हासिल किए, जिसमें अकेले उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड और 4 सिल्वर मेडल जीते।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: ट्विटर (Twitter) ने मुंबई और दिल्ली के ऑफिस किए बंद, भारत की टीम में अब सिर्फ 3 कर्मचारी

उन्होंने बताया अंश रमोला गोल्ड मेडल,विजय सिंह 1 गोल्ड  व 1 सिल्वर मेडल जीतने मेें कामयाब रहे।जबकि शौर्य नौटियाल, खुशी एवं कविराज सिंह ने सिल्वर मेडल जीतकर चैम्पियनशिप में अपनी चमक बिखेरी । कार्यक्रम में  रामरतन रतूड़ी, पार्षद विजय बडोनी, गौरव कैंथोला (मंडल महामंत्री भाजपा ) जॉनी लांबा मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Chardham yatra 2023: विश्व प्रसिद्ध बाबा Kedarnath Dham के कपाट 25 अप्रैल को पूरे विधि विधान के साथ खोले जाएंगे

Next Post

पर्वतीय जनपदों के लोगों को शीघ्र मिलेगा Specialist Doctors का लाभ: डॉ. आर. राजेश कुमार

पर्वतीय जनपदों के लोगों को शीघ्र मिलेगा स्पेशलिस्ट डॉक्टरों (Specialist Doctors) का लाभ: डॉ. आर. राजेश कुमार   ‘यू कोट, वी पे’ मॉडल के प्रथम चरण में मिला अच्छा रिस्पांस देहरादून/मुख्यधारा प्रदेश के पर्वतीय जनपदों के लोगों को शीघ्र मिलेगा स्पेशलिस्ट […]
dr

यह भी पढ़े