देहरादून/मुख्यधारा
आज दोपहर उत्तराखंड में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि इस दौरान कहीं से भी कोई नुकसान की सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर 1.42 बजे प्रदेश के कई क्षेत्रों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। जिससे कई क्षेत्रों में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र देहरादून बताया जा रहा है।
बताते चलें कि भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड को अत्यंत संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। यहां वर्ष में कई बार भूकंप आते हैं, जिससे लोगों में भूकंप के प्रति खौफ बना रहता है। आज आए भूकंप में गनीमत यह रही कि कहीं से किसी नुकसान की खबर नहीं है।