Header banner

मसूरी में Jio True 5g सेवा का मंत्री गणेश जोशी ने किया शुभारंभ

admin
m 1 1

मसूरी में जीओ ट्रीयू 5जी (Jio True 5g) सेवा का मंत्री गणेश जोशी ने किया शुभारंभ

मसूरी/मुख्यधारा

प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी शनिवार को मसूरी पहुंचे। जहां कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी स्थित गांधी चौक में जीओ ट्रीयू 5 जी सेवा का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी वासियों को 5जी सेवा प्रारंभ होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

m 2

यह भी पढ़े : उत्तराखंड: UKPSC की इस परीक्षा में नकल करने वालों की सूची जारी

मंत्री गणेश जोशी ने कहा आज देश आधुनिक तकनीकी की ओर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा मसूरी में आज 5 जी की शुरूवात होने से मसूरी वासियों के साथ साथ मसूरी में लाखो करोड़ों की संख्या में पहुंचने वाले पर्यटकों को भी लाभ मिलेगा। मंत्री गणेश जोशी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो परिकल्पना है डिजिटल इंडिया उसका मजबूती मिलेगी।

m3

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: उत्तराखंड शासन ने किया इन PCS अधिकारियों का स्थानांतरण (PCS transfer in Uttarakhand), हिमांशु कफल्टिया बने UKSSSC के परीक्षा नियंत्रक

इसके अतिरिक्त मंत्री जोशी ने जीओ कंपनी के उत्तराखंड स्टेट के मार्केटिंग हैड को मसूरी विधानसभा क्षेत्र में जहां नेटवर्क की समस्या है वहां पर नेटवर्क की व्यवस्था का सुधारीकरण का आग्रह किया। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि निश्चित ही यह 5 जी सेवा मसूरी के विकास में अहम भूमिका निभाएगा।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: Dhami मंत्रिमंडल की बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर, देखें एक नजर में

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता, जीओ स्टेट हैड गौरव आनंद, मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष गीता कुमाई, ओपी उनियाल, संजय अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Next Post

 विगत वर्ष 4 लाख से अधिक शहरी गरीबों ने उठाया "शहरी स्वास्थ्य मिशन" योजना का लाभ: Dr. Dhan Singh Rawat

विगत वर्ष 4 लाख से अधिक शहरी गरीबों ने उठाया “शहरी स्वास्थ्य मिशन” योजना का लाभ: डा. धनसिंह रावत (Dr. Dhan Singh Rawat) पांच जनपदों के 38 स्वास्थ्य केन्द्रों पर संचालित की जा रही है योजना देहरादून/मुख्यधारा सूबे में स्वास्थ्य […]
dhan 1

यह भी पढ़े