Header banner

विधायक ऋतु खंडूड़ी व DM ने किया यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अस्पतालों का निरीक्षण

admin
IMG 20210608 WA0050

पौड़ी/यम्केश्वर/मुख्यधारा 

जनपद गढ़वाल के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण तथा जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज अपने निरीक्षण कार्यक्रम के तहत यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अस्पतालों का निरीक्षण करते हुए कोविड 19 संक्रमण के दृष्टिगत अस्पतालों में उपलब्ध सुविधा का जायजा लेते हुए, अस्पतालों को और सुविधा युक्त बनाने हेतु संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण कार्यक्रम में दुगड्डा, डांडामंडी, चेलूसेन, यमकेश्वर आदि क्षेत्र में अस्पतालों के निरीक्षण के उपरांत उन्होंने राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय लक्ष्मणझूला का स्थलीय निरीक्षण किया।

वीडियो

विधायक ऋतु ने सम्बन्धित चिकित्साधिकारी से क्षेत्र में फैले कोविड-19 संक्रमण व उससे बचाव हेतु किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए मरीजों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए, उन्होंने संक्रमण की रोकथाम हेतु सक्रियता से कार्य करने को कहा ।

निरीक्षण के दौरान हिलमेल संस्था की ओर से मनजीत नेगी ने जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे को 110 पीपी कीट, 50 मास्क व 40 लीटर सेनेटाइजर दिया। उन्होंने कहा कि हिलमेल संस्था पहाड़ों की ओर वापस लौटने का अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए हर क्षेत्र में राहत सामाग्री उपलब्ध कराई जा रही है। जिलाधिकारी ने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी में सभी को मदद के लिए आगे आना चाहिए।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी यमकेश्वर मनीष कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज शर्मा, प्रभारी अस्पताल चिकित्सक डॉ. नितिन, डॉ. राजीव आदि उपस्थित थे।

Next Post

Breaking : ये रहे कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले

देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी है। बैठक में कुल 14 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी है। ये रहे महत्वपूर्ण बिंदु :- वात्सल्य योजना को कैबिनेट से […]
sachivalaya dehradun

यह भी पढ़े