अपराध: यहां DM के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप आईडी (Fake WhatsApp ID) बनाकर की जा रही पैसे की मांग, साइबर सेल में शिकायत

admin
c 1 4

अपराध: यहां DM के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप आईडी (Fake WhatsApp ID) बनाकर की जा रही पैसे की मांग, साइबर सेल में शिकायत

चंपावत/मुख्यधारा

साइबर अपराधियों द्वारा जिलाधिकारी नवनीत पांडे की फोटो लगाकर उनके नाम पर फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर अधिकारियों, कर्मियों, परिचित व्यक्तियों और अन्य लोगों से पैसे की मांग की जा रही है।

इस मामले में जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा पुलिस साइबर सेल चंपावत में तत्काल शिकायत की गई है। जिलाधिकारी ने इस संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए बताया कि उनके नाम का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बना कर अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य लोगों से पैसो की मांग की जा रही है। उन्होंने इस प्रकार के किसी भी मैसेज के झांसे में न आने की जिले के अधिकारियों और आम लोगों व अन्य से अपील की है। उन्होंने कहा की किसी अनाधिकृत नंबर या सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया जा रहा है तो, वे झांसे में न आएं और तुरंत पुलिस साइबर सेल को सूचित करें।

यह भी पढ़ें : क्लोजिंग सेरेमनी: रंगारंग समारोह के साथ खत्म हुआ पेरिस ओलंपिक, कलाकारों ने परफॉर्मेंस से झूम उठा पूरा स्टेडियम, चार साल बाद इस देश में आयोजित होंगे खेलों के महाकुंभ

जिलाधिकारी ने कहा कि उनके मोबाइल नंबर से या अनाधिकृत नंबर से यदि किसी भी प्रकार के मैसेज अथवा रूपयों की मांग की जाती है तो, मैसेज के अनदेखी करें और उस नंबर को तुरंत ब्लॉक कर दें तथा इसकी शिकायत तत्काल साइबर पुलिस सेल में करें साथ ही उन्होंने आमजन से भी सतर्क रहने की अपील की है। इस मामले में जिलाधिकारी द्वारा साइबर पुलिस सेल में प्राथमिक की दर्ज कर दी गई है।
बता दें कि साइबर अपराधियों द्वारा जिलाधिकारी के नाम पर पूर्व में भी फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर अधिकारियों से पैसे मांग की गई थी।

यह भी पढ़ें : हवलदार दीपेंद्र कंडारी को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने की पुष्पांजलि अर्पित

Next Post

Rudranath track: केदारनाथ वन्य जीव प्रभाव की टीम ने रुद्रनाथ ट्रैक पर खाई में गिरे पर्यटक का किया सफल रेस्क्यू, एयरलिफ्ट कर देहरादून भेजा

केदारनाथ वन्य जीव प्रभाव की टीम ने रुद्रनाथ ट्रैक (Rudranath track) पर खाई में गिरे पर्यटक का किया सफल रेस्क्यू, एयरलिफ्ट कर देहरादून भेजा रुद्रनाथ/मुख्यधारा वनों एवं वन्य जीव जंतुओं की बेहतर ढंग से देखभाल करने के साथ-साथ केदारनाथ वन्य […]
IMG 20240813 WA0046

यह भी पढ़े