मोरी: 10 मकान व एक कुठार जलकर राख, 6 लोग झुलसे - Mukhyadhara

मोरी: 10 मकान व एक कुठार जलकर राख, 6 लोग झुलसे

admin
m 1 14

मोरी: 10 मकान व एक कुठार जलकर राख, 6 लोग झुलसे

नीरज उत्तराखंडी/उत्तरकाशी

मोरी ब्लॉक के सालरा गांव में लगी आग को नियंत्रित कर लिया गया है। इस संबंध में तहसीलदार मोरी के द्वारा जिलाधिकारी को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार आज पूर्वाह्न 11 बजे ग्राम सालरा तहसील मोरी में अनिल सिंह पुत्र रणवीर सिंह के आवासीय मकान में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की जानकारी मिली थी।

m 1 13

तहसीलदार ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आग फैलने से 10 आवासीय मकान जलकर पूर्ण क्षतिग्रस्त हुये हैं तथा 04 आवासीय मकान आंशिक क्षतिग्रस्त हुये हैं। 1 कुठार भी जलकर क्षतिग्रस्त हुआ है।

यह भी पढ़ें : IPL 2024 : 10 साल बाद आईपीएल की चैंपियन बनी कोलकाता नाइट राइडर्स, फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद का निराशाजनक प्रदर्शन

आग को ग्रामीणों द्वारा नियंत्रित कर दिया गया है। आग को बुझाने में 6 व्यक्ति आग से झुलसकर घायल हुये हैं। जिसमें से एक व्यक्ति यमराज थापा पुत्र रेशम थापा को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र मोरी भेजा गया है। अन्य घायल अभी गाँव में ही उपचार कर रहे हैं। अन्य किसी प्रकार की जन एवं पशु हानि नहीं हुई है।

तहसीलदार मोरी,राजस्व उपनिरीक्षक मोरी, अग्निशमन, एस.डी.आर.एफ., पुलिस, वन विभाग, पशु विभाग की टीम के साथ ग्राम सालरा गांव में मौजूद है। उपजिलाधिकारी पुरोला भी गांव पहुंच रहे हैं।

इस घटना में प्रभावित 22 परिवारों को तत्काल राहत सहायता हेतु प्रति परिवार 5000 रुपये अहेतुक सहायता, 01-01 तिरपाल व 2-2 कम्बल वितरण हेतु ग्राम सालरा भेजा गया है।

यह भी पढ़ें :केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग में अपने कार्यों से यात्रियों का दिल जीत रहे पीआरडी जवान

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने उपजिलाधिकारी पुरोला देवानंद शर्मा को सालरा गाँव भेजते हुए प्रभावितों के रहने व खाने तथा उपचार की व्यवस्था करने के साथ ही सभी प्रभावितों को तुरंत सहायता राशि वितरित करने की भी हिदायत दी है। सालरा गांव में आग लगने की सूचना मिलते प्रशासन के द्वारा तत्काल राहत एवं बचाव टीमो को गांव के लिए रवाना करवाया गया था। लगभग 8 किमी की पैदल दूरी पर स्थित सालरा गांव में अग्निशमन एवं रेस्क्यू अभियान के लिये जरूरत पड़ने पर प्रशासन के द्वारा वायुसेना को हेलिकॉप्टर तैयार रखने का आग्रह भी किया गया था।

Next Post

भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग (weather department) ने सुनाई अच्छी खबर, दिल्ली समेत इन राज्यों में मिलेगी राहत, कुछ दिन का और इंतजार

भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग (weather department) ने सुनाई अच्छी खबर, दिल्ली समेत इन राज्यों में मिलेगी राहत, कुछ दिन का और इंतजार मुख्यधारा डेस्क पिछले 15 दिनों से उत्तर भारत में गर्मी कहर ढा रही है। गर्मी का […]
h 1 14

यह भी पढ़े