Header banner

मोरी की बेटी महक ने बिखेरी प्रतिभा की महक, हासिल की ये उपलब्धि

admin
m 1 19

मोरी की बेटी महक ने बिखेरी प्रतिभा की महक, हासिल की ये उपलब्धि

नीरज उत्तराखंडी/उत्तरकाशी

जनपद उत्तरकाशी के विकासखंड मोरी के भद्रासू गांव निवासी महक चौहान ने अपनी खेल प्रतिभा की महक से घर गांव क्षेत्र ही नहीं पूरा देश महका दिया। महक चौहान का महिला रग्बी टीम में चयन होने क्षेत्र में खुशी की लहर है।

एशिया रग्बी अंडर 18 चैंपियनशिप में भद्रासू गडूगाड़ मोरी की रहने वाली महक चौहान का भारतीय रग्बी टीम में चयन हुआ है यह चैंपियनशिप मलेशिया के जोहल में 28 और 29 सितंबर 2024 को होने जा रही है इस खेल में देश के 12 बालिकाओं का चयन हुआ है जिसमें उनमें से एक उत्तराखंड की महक चौहान भी शामिल है।

यह भी पढ़ें : श्री बदरीनाथ-केदारनाथ दर्शन को पहुंची बालीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला

उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एव कोच आयुष सैनी ने बताया की महक चौहान पहले भी इंडिया कैंप कर आ चुकी है उस समय महक को सफलता नहीं मिली थी दूसरी बार इंडिया कैंप में महक चौहान को सफलता हासिल हुई महक ने रो रो कर रुड़की में रग्बी खेल शुरू किया था महक को यह नहीं पता था की रग्बी खेल में इंटरनेशनल तक पहुंच सकती हैं महक चौहान साईगेस एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 12 में देहरादून के रायपुर में रहकर पढ़ाई कर रही है महक के पिता प्राइमरी स्कूल भद्रासू में बच्चो को पढ़ाते हैं, उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन कोषाध्यक्ष एव कोच आयुष सैनी और सचिव यशवंत सिंह फिटनेस ट्रेनर आकाश सिंह ने महक चौहान को बधाई दी।

यह भी पढ़ें : हंस फाउंडेशन के नेत्र जांच शिविर में 50 से अधिक लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ, किनसुर प्रधान Deepchand Shah की माता की पुण्यतिथि पर किया गया आयोजित

Next Post

Dehradun: डेंगू संदिग्ध मामले पर फील्ड सर्वेक्षण में मरीज़ के आसपास के क्षेत्र में मिला मच्छरों के लार्वा की भरपूर मात्रा, चालान काटने के निर्देश (dengue case)

डेंगू रोकथाम अभियान के तहत काटे 20 चालान, ₹1 10,900 का अर्थदंड लगाया Dehradun: डेंगू संदिग्ध (dengue case) मामले पर फील्ड सर्वेक्षण में मरीज़ के आसपास के क्षेत्र में मिला मच्छरों के लार्वा की भरपूर मात्रा  चालान काटने के निर्देश […]
Screenshot 20240925 201143 WhatsAppBusiness

यह भी पढ़े