फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के भगवा पहनने पर एमपी के गृहमंत्री ने जताई आपत्ति, बायकॉट की मुहिम तेज
मुख्यधारा
कई दिनों से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की अगले साल जनवरी में रिलीज होने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पठान’ को लेकर विवाद बढ़ गया है। हालांकि सोशल मीडिया पर शाहरुख की पठान को बायकॉट करने की मांग कई दिनों से चली आ रही थी। सबसे बड़ा विवाद पठान फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के पहने भगवा वस्त्र को लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध दर्ज कराया है। फिल्म के टीजर रिलीज होते ही विवाद और बढ़ गया है। इसका पहला गाना ‘बेशरम रंग’ भी रिलीज कर दिया गया है। इसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने बेहद हॉट और बोल्ड सीन दिए हैं। इस गाने में दीपिका ने भगवा रंग की बोल्ड ड्रेस पहनी है, इसे लेकर मूवी का विरोध हो रहा है।
गाने के रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर भी माहौल काफी गर्म हो चला है। यूजर्स लगातार गाने को लेकर रिएक्ट कर रहे हैं। यूजर्स शाहरुख-दीपिका को इस गाने के लिए काफी ट्रोल कर रहे हैं। कुछ लोगों ने गाने को अश्लील तो कुछ ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला तक बता दिया। कुछ ट्विटर यूजर्स ने लिखा कि अगर फिल्म ऐसे हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करेगी तो इस फिल्म का हश्र भी आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसा होगा।
वहीं मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, पठान फिल्म के गाने में अभिनेत्री की वेशभूषा और दृश्यों को ठीक करें, नहीं तो फिल्म को प्रदेश में अनुमति दी जाए अथवा नहीं, इस पर फैसला किया जाएगा। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष ने भी फिल्म के सीन्स को लेकर आपत्ति जताई है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फिल्म के गाने में उपयोग की गई कॉस्ट्यूम पहली नजर में बेहद आपत्तिजनक है। साफ दिख रहा है कि यह गाना दूषित मानसिकता के कारण फिल्माया गया है। वैसे भी दीपिका पादुकोण टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक रही हैं, इसलिए इन सीन्स को ठीक करें।
हिंदू संगठनों और सोशल मीडिया पर फिल्म पठान को लेकर जताया ऐतराज
दीपिका के बिकिनी के केसरी रंग पर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि ये भगवा का रंग है और पठान फिल्म में इसका अपमान किया गया है। पठान में हुए भगवा के अपमान को हिंदुस्तान नहीं सहेगा। उन्होंने कहा- शाहरुख खान और दीपिका की आने वाली फिल्म पठान में जिस तरह से भगवा रंग के कपड़े अश्लील तरीके से पहनाए गए हैं और उसे पहनाकर बेशर्म रंग गाना गाया है। ये भगवा और सनातन धर्म का अपमान है। कहीं ना कहीं बॉलीवुड सनातन धर्म के खिलाफ काम कर रहा है। दुर्भाग्य की बात है कि जिस भगवा ने पूरे देश और दुनिया को दिशा देने का काम किया उसे बेशर्म रंग कहा जा रहा है। सबसे बड़ा दुर्भाग्य ये है कि सेंसर बोर्ड इसे पास करता जाता है और हिंदू सनातन का अपमान होता जाता है। हम इसकी निंदा करते हैं। मैं हिंदू समाज से निवेदन करता हूं कि वो पठान फिल्म का बायकॉट करें।
कुछ यूजर्स का कहना है कि दीपिका को भगवा रंग के कपड़े पहनाकर गाने का नाम बेशर्म रंग रख दिया है। इसे बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए कुछ लोग शाहरुख खान और दीपिका पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं और पठान को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि पठान 25 जनवरी को रिलीज होगी। ये हिंदी के साथ ही साउथ की भाषाओं में भी रिलीज होगी। फिल्म में दीपिका और शाहरुख के साथ ही जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। जॉन विलेन बने हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म के बायकॉट करने की मांग उठी थी। फिल्म के प्रमोशन को लेकर 3 दिन पहले बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान जम्मू कश्मीर स्थित मां वैष्णो देवी दरबार में भी दर्शन करने पहुंचे थे।