Header banner

कुर्मांचल एकेडमी अल्मोड़ा के छात्र नकुल (Nakul) ने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल कर संयुक्त रूप से किया जनपद टॉप

admin
IMG 20230515 WA0002

कुर्मांचल एकेडमी अल्मोड़ा का जलवा

हाईस्कूल में नकुल (Nakul) ने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल व माता-पिता का नाम किया रोशन

अल्मोड़ा/मुख्यधारा

अल्मोड़ा के नकुल ने 10वीं में संयुक्त रूप से 96.4% अंक हासिल कर अल्मोड़ा जनपद को टॉप किया है। इससे क्षेत्रवासियों के साथ ही परिजनों के बीच खुशी की लहर है।

आई.सी.एस.ई. हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में संयुक्त रूप से स्कूल टॉपर हैं। नकुल पाण्डे भविष्य में ए.आई. डेवलपर बनना चाहते हैं। उन्होंने 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल के साथ ही पूरे जिले में संयुक्त रूप से टॉप किया है।

नगर के तल्ला थपलिया लिंक रोड निवासी नकुल के पिता महेश चंद्र पांण्डे आकाशवाणी अल्मोड़ा में कार्यरत हैं, जबकि माता हंसा पाण्डे गृहणी है।

उन्होंने बताया कि वह नियमित रूप से चार घंटे पढ़ाई करते हैं। बताया कि उन्हें क्रिकेट खेलने का शौक है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है।

Next Post

श्री अन्न (मिलेट) महोत्सव दूसरा दिन : किसानों व आम जनमानस से त्योहारों, शादियों में श्री अन्न को शामिल करने की अपील

श्री अन्न (मिलेट) महोत्सव दूसरा दिन : किसानों व आम जनमानस से त्योहारों, शादियों में श्री अन्न को शामिल करने की अपील उत्तराखण्ड श्री अन्न (मिलेट) महोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, […]
j 1 4

यह भी पढ़े