बदलाव: यूपी में एक साथ तीन रेलवे स्टेशनों (three railway stations) के बदले गए नाम, अब इन नामों से जाने जाएंगे, अधिसूचना जारी - Mukhyadhara

बदलाव: यूपी में एक साथ तीन रेलवे स्टेशनों (three railway stations) के बदले गए नाम, अब इन नामों से जाने जाएंगे, अधिसूचना जारी

admin
b1

बदलाव: यूपी में एक साथ तीन रेलवे स्टेशनों (three railway stations) के बदले गए नाम, अब इन नामों से जाने जाएंगे, अधिसूचना जारी

मुख्यधारा डेस्क

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं। इस बार रेलवे ने प्रतापगढ़ जिले के तीन रेलवे स्टेशन के नाम बदले हैं।

इस बात की जानकारी रेलवे की ओर से इसे लेकर गुरुवार की रात को अधिसूचना जारी कर दी गई। इसके तहत अब प्रतापगढ़ जंक्शन का नाम बदलकर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन कर दिया जाएगा, अंतू जंक्शन का नाम अब मां चंद्रिका देवी धाम अंतू होगा और विश्वनाथगंज के शनिदेव धाम विश्वनाथगंज के नाम से जाना जाएगा।

b2

यह भी पढें : विद्यार्थियों को पर्यटन व हॉस्पिटैलिटी (Tourism and Hospitality) के क्षेत्र में प्रशिक्षण को समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड और स्विस एजुकेशन ग्रुप के मध्य एम.ओ.यू.

प्रतापगढ़ में जिन तीन रेलवे स्टेशनों के जो नए नाम रखे गए हैं, वो यहां के प्रमुख धार्मिक स्थलों के नाम पर आधारित हैं। ये तीनों धार्मिक स्थल प्रतापगढ़ में आते हैं और इनकी प्राचीन काल से मान्यता चली आ रही है। इन धार्मिक स्थलों पर दूर-दूर से लोग आते हैं। इन रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने से यहां के धार्मिक स्थलों को भी नई पहचान मिलेगी। इसी साल अप्रैल के महीने में केंद्र सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय की ओर से इन तीनों स्टेशनों को नाम बदलने के आदेश जारी किए गए थे। ये तीनों रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अंतर्गत आते हैं।

सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया था कि विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय से आदेश मिलने के बाद इनके नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी, लेकिन कोड बनाने में दिक्कत आ रही थी। कोड में कुछ बदलाव करने को लेकर गृह मंत्रालय को पत्र भेजा गया था। वहीं गृह मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद इनका नया कोड भी बना दिया गया है साथ ही नाम बदलने की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

यह भी पढें :अल्मोड़ा कार दुर्घटना (Almora car accident) में घायल स्कूली बच्चों का कृषि मंत्री गणेश जोशी ने जाना हाल

अधिसूचना के मुताबिक मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन का कोड MBDP होगा, मां चंद्रिका देवी धाम अंतू का कोड MCDA रखा गया है और शनिदेव धाम विश्वनाथगंज का कोड SBTJ होगा। इन कोड के बनने के बाद रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने का रास्ता साफ हो गया है। बता दें कि इससे पहले झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया गया था और फैजाबाद, इलाहाबाद, मुगलसराय स्टेशन का नाम भी बदला जा चुका है।

Next Post

खूबसूरत पहाड़ (beautiful mountains) पर गंदगी का दाग

खूबसूरत पहाड़ (beautiful mountains) पर गंदगी का दाग डॉ० हरीश चन्द्र अन्डोला राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हमेशा स्वच्छता पर ज़ोर देते रहे। बापू का एक ही सपना था कि ‘स्वच्छ हो भारत अपना।’ वर्तमान की केंद्र सरकार भी ‘स्वच्छ भारत मिशन’ […]
p

यह भी पढ़े