नरकोटा: भूस्खलन की चपेट मे आने से कार और निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय ध्वस्त
संदीप भटकोटी/रुद्रप्रयाग, मुख्यधारा
भूस्खलन की चपेट मे आने कार और निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय ध्वस्त दो दिनों से लगातार बारिश के चलते आज तड़के जिला मुख्यालय के नजदीकी गाँव नरकोटा मे बद्रीनाथ हाईवे पर पहाड़ी से मलबा आने से निर्माणाधीन समुदायिक शौचालय ध्वस्त हो गया वही एक कार को भारी क्षति पहुची है।
शनिवार को तकरीबन सुबह चार बजे नरकोटा गाँव मे बद्रीनाथ हाईवे और पहाडी से भारी मलबा सड़क पर आगया जिससे सड़क किनरे बन रहा स्वजल विभाग के तहत सामुदायि शौचालय ध्वस्त हो गया। जबकि मैक्स कम्पनी के कर्मचारी की बैलोनो कार भी चपेट मे आ गयी।
ग्राम प्रधान चंद्रमोहन ने बताया की सामुदायिक शौचालय स्वजल के तहत बनाया जा रहा था, जिसका लगभग साठ फीसदी कार्य पूरा हो गया था, इसके साथ वहा लगभग चालीस हजार का मैट्रियल भी था सब मलबे मे समा गया है।