नव्य भारत फाउंडेशन व स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ physical therapy की नेशनल वर्कशॉप सफलतापूर्वक संपन्न 

admin
IMG 20240826 WA0041
  • नव्य भारत फाउंडेशन व स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ फिजीकल थेरेपी (physical therapy)
    की नेशनल वर्कशॉप सफलतापूर्वक संपन्न 

देहरादून/मुख्यधारा

नव्य भारत फाउंडेशन एवं स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ फिजीकल थेरेपी (physical therapy) द्वारा आयोजित विश्व फिजीयोथेरेपी माह 2024 के दूसरे दिवस के अवसर पर नेशनल वर्कशॉप के समापन समारोह स्काई गार्डन, देहरादून में आयोजित हुआ।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उमेश शर्मा “काऊ”, विधायक रायपुर की गरीमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में कार्य करने का आह्वान किया व एनबीएफ को ऐतिहासिक कार्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

IMG 20240826 WA0013

कार्यक्रम की अति विशिष्ट अतिथि ई० आर.पी. गुप्ता निर्देशक, तकनीकि शिक्षा, उत्तराखंड सरकार ने विश्व फिजीयोथेरेपी माह 2024 में आयोजित कार्यक्रम के लिए शुभकामनााएं दी। इसके अलावा हरीश कोठारी, कोरडीनेटर मुख्यमंत्री, प्रो० ममता सिंह प्रांत अध्यक्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तराखंड, लोकगायक सौरव मैठाणी सहित कई गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर सभी ने एनबीएफ एवं एसएपीटी के इस जनजागरूकता अभियान की सराहना की व सभी प्रशिक्षु डॉक्टरों का उत्साह बढाया।

इस मौके पर पीजीआई चंडीगढ के सुपरिटेंडेंट फिजीयोथेरेपीसट डा० बिबेक अध्या ने सभी फिजीयोथेरेपी छात्रों को “के टेपिंग व ड्राइ नीडलिंग” के विषय पर आयोजित राष्ट्रीय वर्कशाप में छात्रों को फिजीयोथेरेपी के गूढ़ रहस्य समझाए।

इस मौके पर पीजीआई चंडीगढ के फिजीयोथेरेपीसट व एनबीएफ एवं एसएपीटी के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० अनिरुद्ध उनियाल ने सभी गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि एनबीएफ एवं एसएपीटी सदैव राष्ट्र कल्याण के कार्य के लिए संलग्न है और राष्ट्र सेवा परमो धर्मः ही हमारा मंत्र है। इस मौके पर देश भर के कई गणमान्य डाक्टर, नर्सेस, फिजीयोथेरेपीसट, छात्र व अन्य हेल्थकेयर प्रोफेशनल इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।

Next Post

Janmashtami: श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के रंग में रंगी कान्हानगरी, जन्मभूमि में की गई विशेष पूजा-आरती, द्वारका में भी धूम

Janmashtami: श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के रंग में रंगी कान्हानगरी, जन्मभूमि में की गई विशेष पूजा-आरती, द्वारका में भी धूम मुख्यधारा डेस्क  भगवान श्रीकृष्ण का आज जन्मदिवस (Janmashtami) है। इसे पूरे देश भर में कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। भगवान […]
IMG 20240826 WA0016

यह भी पढ़े