पौड़ी गढ़वाल: टीला गांव में छिपी हैं विकास की नयी राहें: गुणवंत
योजनाओं से नहीं, सहभागिता से होता है सच्चा विकास
पौड़ी गढ़वाल/मुख्यधारा
मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत शनिवार को जनपद पौड़ी के दूरस्थ गांव टीला पहुंचे। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं सीडीओ के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी गांव पहुंचे और ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठाएं।
मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीणों के साथ कृषि, बागवानी, पारंपरिक खेती और स्वरोजगार को लेकर मौजूद संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि टीला गांव की जलवायु सब्जी उत्पादन, जड़ी-बूटी की खेती और पॉलीहाउस के लिए अनुकूल है। ग्रामीण इन क्षेत्रों में काम कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। उन्होंने समूह गठन कर डेयरी को बढ़ावा देने की बात कही और कहा कि घी व दूध उत्पादन कर समूहों के माध्यम से इसे निर्धारित मूल्य पर बाजार तक पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा सीडीओ ने सेब उत्पादन की संभावनाओं का भी जिक्र किया और ग्रामीणों को कहा कि वे इस दिशा में भी प्रयास करें। मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को स्वरोजगार को लेकर उनके सुझाव भी लिये। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र ग्रामीण तक पहुंचाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Tourist Village Saari : ग्रामीण पर्यटन का सफल उदाहरण बना रुद्रप्रयाग का सारी गांव
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ग्रामीण विकास केवल योजनाओं से नहीं, लोगों की सक्रिय भागीदारी से संभव है। साथ ही कहा कि टीला जैसे दूरस्थ गांवों में अपार संभावनाएं हैं, बस जरूरत है उन्हें दिशा देने की। उन्होंने कहा कि युवा खेती को व्यवसायिक दृष्टिकोण से देखें, महिलाएं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त बनें और हर परिवार विकास की मुख्यधारा से जुड़ें। इस दौरान ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए प्रशासन का आभार जताया और गांव के सर्वांगीण विकास के प्रति आशा व्यक्त की।
इस मौके पर पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला परियोजना प्रबंधक रीप कुलदीप बिष्ट, प्रभारी बीडीओ थलीसैंण कमल लाल आर्य, जिला पंचायत सदस्य गणेश राठी, उप प्रधान मातवर नेगी व विक्रम सिंह, पदम सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : ओलावृष्टि से फसलों को हुआ नुकसान, दोबाटा और खरादी में सड़क मार्ग अवरुद्ध