Header banner

New rules for buying SIM cards : आज से सिम कार्ड खरीदने के लिए इन नियमों का करना होगा पालन, जानिए क्या है नया नियम

admin
IMG 20231201 WA0002

New rules for buying SIM cards: आज से सिम कार्ड खरीदने के लिए ग्राहकों को इन नियमों का करना होगा पालन, जानिए क्या है नया नियम

मुख्यधारा डेस्क 

New rules for buying SIM cards : आज 1 दिसंबर 2023 है। आज से सरकार ने सिम कार्ड को लेकर नए नियम लागू कर दिए हैं। यह नियम सिम खरीदने और बेचने वाले दोनों के ऊपर लागू होंगे। साथ ही सभी सिम कार्ड विक्रेता को केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा।

अब ग्राहकों को नई सिम SIM cards खरीदने में कई नियमों का पालन करना होगा। आसानी से सिम कार्ड के नए नियम के उल्लंघन पर 10 लाख रुपये का जुर्माना और जेल की सजा का भी प्रावधान है।

सरकार पहले इन नियमों को 1 अक्टूबर 2023 से लागू करने वाली थी लेकिन बाद में इसे दो महीने के लिए बढ़ा दिया गया था। फ्रॉड और स्पैम कॉल्स के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए सरकार ने सिम खरीदने बेचने के नए नियम पेश किए हैं।

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन के नए नियम के अनुसार अब सिम बेचने से पहले रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। अब कोई भी नॉर्मल यूजर थोक में सिम कार्ड नहीं खरीद पाएगा। सिर्फ व्यावसायिक कनेक्शन पर ही थोक में सिम SIM cards खरीदने की अनुमति होगी। अब इन नए नियमों का करना होगा पालन। सामान्य यूजर पहले की ही तरह अभी भी एक आधार आईडी पर 9 सिम कार्ड खरीद पाएंगे।

DoT के नए नियम के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति अपना नंबर बंद कराता है तो 90 दिन बाद ही वह नंबर किसी दूसरे को अलॉट होगा। अगर किसी एक्टिव नंबर पर नया सिम कार्ड SIM cards खरीदना है तो अब आधार की स्कैनिंग करके ग्राहक का डेमोग्राफिक डेटा भी लिया जाएगा।

सिम कार्ड के लिए नए नियम लागू होने के बाद डीलर्स को अपना वेरिफेकिशन कराना जरूरी होगा इसके साथ ही सिम SIM cards बेचने के लिए अब रजिस्ट्रेशन भी अनिवार्य होगा। अगस्त में नए सिम कार्ड को लेकर सरकार की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई थी जो कि एक दिसंबर से लागू हो रही है।

सरकार ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए कहा था कि 8 महीने में देश में 52 लाख मोबाइल कनेक्शन बंद किए गए हैं, जबकि 67,000 डीलरों को ब्लैक लिस्ट में डाला गया है। करीब 300 सिम डीलरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

अब एक आईडी कार्ड पर सीमित संख्या में ही सिम कार्ड जारी होंगे। यदि कोई बिजनेस चला रहा तो वह अधिक सिम SIM cards ले सकेगा। आम आदमी एक आईडी पर अधिकतम 9 सिम कार्ड ले सकता है।

Next Post

उत्तराखंड के इस हादसे का जिम्मेदार कौन?

उत्तराखंड के इस हादसे का जिम्मेदार कौन? डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला जिस दिन पूरा देश रोशनी में सराबोर था उस दिन इन मजदूरों के घर अंधेरा छा गया जब इनके परिजनों को पता चला कि इनके अपने सिल्क्यारा टनल में फंस […]
t 1

यह भी पढ़े