Header banner

ब्रेकिंग : स्वास्थ्य मंत्री डा. धनसिंह रावत की विभागीय अधिकारियों को लगाई हड़कान लाई रंग। NHM कार्मिकों के वेतन भत्तों को 90 करोड़ जारी

admin
IMG 20220807 WA0020
  • स्वास्थ्य मंत्री की फटकार के बाद हरकत में आया महकमा
  • एनएचएम कार्मिकों के वेतन भत्तों हेतु 90 करोड़ किये जारी
  • केन्द्र पोषित योजनाओं में नियोजित कार्मिकों को समय पर मिलेगा वेतन

देहरादून/मुख्यधारा

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत की फटकार के बाद हरकत में आये स्वास्थ्य महकमे ने केन्द्र पोषित योजनाओं के अंतर्गत कार्यरत विभिन्न श्रेणी के कार्मिकों के वेतन भत्तों के लिये लगभग 90 करोड़ की धनराशि जारी कर दी है। अब एनएचएम एवं अन्य केन्द्र पोषित परियोजनाओं में कार्यरत कार्मिकों को महीनों तक वेतन भत्तों के लिये इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) (NHM) एवं अन्य केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत सूबे में तैनात हजारों कार्मिकों को पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिल पाया था, जिसको लेकर कर्मचारी परेशान काफी परेशान थे।

कार्मिकों को कई महीनों से वेतन न मिलने की जानकारी विभगीय मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत को मिली। जिस पर उन्होंने गत सप्ताह विभागीय उच्चाधिकारियों की बैठक बुलाकर फटकार लगाते हुये शीघ्र वेतन भुगतान के निर्देश दिये थे। इसी का नतीजा है कि शासन ने एक सप्ताह के अंदर केन्द्र पोषित योजना के अंतर्गत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन भत्तों के लिये लगभग 90 करोड़ की धनराशि जारी कर दी है। इस धनराशि से विभिन्न केन्द्र पोषित योजनाओं में कार्यरत कार्मिकों को पिछले कई महीनों से रूका हुआ वेतन मिल पायेगा जो कि सभी कार्मिकों के लिये राहत की खबर है।

वेतन भत्तों की धनराशि जारी होने पर केन्द्र पोषित योजनाओं में कार्यरत आशा, एएनएम, (NHM) फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशियान एवं डाटा इंट्री ऑपरेटर आदि संगठनों ने विभागीय मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत का आभार जताया।

Next Post

मुख्यधारा पर आज का पंचांग ( panchang) राशिफल, जानिए कैसा रहेगा सोमवार 8 अगस्त का दिन। इन जातकों का बन रहा कई दिनों से अटके कार्य पूर्ण होने के योग

मुख्यधारा पर आज का पंचांग ( panchang) राशिफल, जानिए कैसा रहेगा सोमवार 8 अगस्त का दिन दिनांक- 08 अगस्त 2022 🌺 आज का पंचांग 🌺 दिन – सोमवार संवत्सर नाम – नल युगाब्दः- 5124 विक्रम संवत- 2079 शक संवत -1944 […]
panchang

यह भी पढ़े