रा०इ०कॉ०किनसुर में न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुम्भ (sports Mahakumbh) आयोजित, विजेता खिलाड़ियों को मेडल और धनराशि देकर किया पुरस्कृत
द्वारीखाल/मुख्यधारा
आज 9 नवम्बर 2023 को रा०इ०कॉ०किनसुर (द्वारीखाल) में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस को बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। साथ ही युवा कल्याण एवं शिक्षा विभाग के सौजन्य से न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुम्भ के प्रथम दिवस (द्वितीय दिवस की खेल विधाएँ 10 नवम्बर को) में विभिन्न खेल विधाओं को सम्पन्न करवाकर विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अति विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र, मेडल और पुरस्कार धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीप चन्द शाह ग्राम प्रधान, किनसुर, विशिष्ट अतिथि राहुल लखेड़ा फार्मासिस्ट राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय किनसुर, अति विशिष्ट अतिथि अनीता देवी एसएमसी अध्यक्ष रा०इ०कॉ० किनसुर, आँचल नेगी वार्ड मेम्बर किनसुर, कुलदीप सिंह ग्राम प्रधान गूम, वीरेंद्र रावत पूर्व सैनिक एवम् सामाजिक कार्यकर्ता, अध्यक्ष एवं संयोजक गोपाल सिंह प्रधानाचार्य रा०इ०कॉ० किनसुर मौजूद रहे।
इसके अलावा एमएस नेगी (शा०शि० ) एवम् समस्त स्टॉफ रा० इ० कॉ० किनसुर ने खेल सम्पन्न करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रथम दिवस के कार्यक्रम के अन्त में सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र रावत द्वारा उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में उपस्थित छात्र/छात्राओं व अध्यापक/अध्यापिकाओं को मिष्ठान वितरण किया गया।