धारा-जखोल (Dhara-Jkhol)  सड़क निर्माण की भूमि संबंधी प्रस्ताव तैयार, ग्रामीणों के साथ हुई बैठक - Mukhyadhara

धारा-जखोल (Dhara-Jkhol)  सड़क निर्माण की भूमि संबंधी प्रस्ताव तैयार, ग्रामीणों के साथ हुई बैठक

admin
dhara 1

धारा-जखोल (Dhara-Jkhol)  सड़क निर्माण की भूमि संबंधी प्रस्ताव तैयार, ग्रामीणों के साथ हुई बैठक

उपजिलाधिकारी के निर्देश पर पार्क प्रशासन व ग्रामीणों के बीच हुई बैठक

सड़क निमार्ण में कोई आदिवासी अथवा वनवासी की भूमि अनापत्ति प्रस्ताव भी पारित।

प्रस्ताव में 0.1125 आरक्षित, 0.4275 सिविल सोयम अर्थात कुल 0.54 हेक्टेयर लोनिवि के पक्ष में प्रस्ताव तैयार

नीरज उत्तराखण्डी/पुरोला

डेढ़ दशक से धारा जखोल मोटर मार्ग निर्माण को लेकर चल रहा भूमि विवाद,वन भूमि स्थानांतरण प्रक्रिया तथा अनापत्ति प्रमाणपत्र व सहमति प्रस्ताव को लेकर मंगलवार को धारा के ग्रामीणों राजस्व,वन विभाग व कार्यदाई संस्था लोनिवि तथा समाज कल्याण विभाग की संयुक्त बैठक में अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्ताव तैयार कर सड़क निर्माण लिए सहमति बन गई है। अब जल्दी ही उम्मीद है कि वन विभाग से सहमति मिलते ही लोक निर्माण विभाग उक्त मोटर मार्ग निर्माण की प्रक्रिया कार्य शुरू कर देगा।

यह भी पढ़े : अच्छी खबर : उत्तराखंड में 25 जुलाई 2019 से पूर्व दो से अधिक बच्चे वाले प्रतिनिधि भी लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव (panchayat elections)

गौरतलब है कि 2006-7 में राज्य योजना अंतर्गत जखोल धारा डेढ किलो मीटर मोटर मार्ग निर्माण में लगातार भूमि को लेकर पार्क प्रशासन एवं लोक निर्माण व राजस्व विभाग बीच कई बार संयुक्त सर्वेक्षण के बावजूद भी भूमि स्थानांतरण तथा सड़क निर्माण कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पा रही थी।

जिसमें बार-बार भूमि अनापत्ति प्रमाण पत्र की दिक्कतों के चलते उक्त रोड का मामला डेढ़ दशक से लटका पड़ा था उक्त रोड के निर्माण में 0.1125 आरक्षित,0.4275 सिविल सोयम अर्थात कुल 0.54 हेक्टेयर भूमि को कार्यदाई संस्था लोनिवि के पक्ष में प्रस्तावित होना था।पार्क प्रशासन की 0.54 हेक्टेयर भूमि तथा आधा दर्जन पेड़ा उक्त सड़क कटींग में आने हैं जिसको लेकर 2 बार संयुक्त टीम सर्वेक्षण भी हुआ।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) की परीक्षाओं में होगा आधार वेरिफिकेशन लागू

कई बार ग्रामीणों की सड़क निर्माण शुरू करनें को लेकर बैठक में धरना प्रर्दशन,आंदोलन की भी चेतावनी दी गई थी।
जिसमें उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने राजस्व विभाग की टीम गठित कर गांव में जाकर ग्रामीणों के साथ पार्क रेंज अधिकारी,समाज कल्याण विभाग एवं लोनिवि अधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक कर आदिवासी एवं वनवासियों आदि की भूमि अनापत्ति प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़े : मेधावी छात्रों (Meritorious Students) को भारत भ्रमण में नई-नई चीजें सीखने को मिलेंगी

इसी क्रम में मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक में बाकायदा अनाथ अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्ताव तैयार कर दिया गया।
बैठक में प्रधान जयवीरी देवी,रणदेव कुंवर,टीका सिंह पंवार, विजय पंवार,कृपाल सिंह,करम सिंह,त्रेपन सिंह,भरतसिंह एवं दिनेश सिंह पंवार, प्रवीण सिंह,गुलाबी,जयवीरी,बनासी,शांता ,जानकी,पैमासी देवी,समत्री,घुंगरी,विजय सिंह,कृपाल सिंह व जयवीर,फीलपांव,त्रेपन सिंह आदि मौजूद थे।

Next Post

CM Dhami ने किया उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब की अन्तर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ

CM Dhami ने किया उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब की अन्तर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को परेड ग्राउंड, देहरादून में उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित अन्तर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान […]
cm dhami 3

यह भी पढ़े