डोईवाला महाविद्यालय में ली गई राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voter Day) पर शपथ
डोईवाला/मुख्यधारा
25 जनवरी को पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्सव मनाया जाता है। इस बार 13 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्सव का विषय “वोट जैसा कुछ नहीं ,वोट ज़रूर डालेंगे हम”
आज महाविद्यालय में इसी अवसर पर एन सी सी ,एन एस एस ,रोवर्स रेंजर्स, के स्वयंसेवी प्राध्यापक एवं कर्मचारियों ने लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाये रखने की शपथ ग्रहण की इस अवसर पर प्राचार्य डॉ डी सी नैनवाल ने सभी को शपथ दिलाई एवं कहा लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाये रखने एवं विकास के लिए अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए कहा साथ ही युवा पीढ़ी के स्वप्नों को पूरा करने के लिए जन प्रतिनिधि कार्य करे ऐसे लोगों को निर्वाचित करना चाहिए।
यह भी पढ़े : चकाचक होंगी ऋषिकेश शहर की सड़कें व पक्के होंगे रास्ते : Anita Mamgai
राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी एवं वोटर्स अवेयरनेस फोरम की संयोजक डॉ अंजलि वर्मा ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान न केवल अधिकार है बल्कि कर्तव्य भी है। रोवर्स रेंजर के कर्यक्रम अधिकारी ने शासन द्वारा प्राप्त कार्यकर्मो को बताया। एन सी सी ऑफिसर डॉ वल्लरी कुकरेती ने कहा कि युवा वर्ग ही देश की दशा एवं दिशा तय करते हैं। इस अवसर पर डॉ आर एस रावत, डॉ पूनम पाण्डेय एवं छात्र संघ अध्य्क्ष राजकिरण भी उपस्थित रहे।