अमंगलकारी खबर : दो वाहन बद्रीनाथ मार्ग पर खाई में गिरे (Accident), तीन की मौत, एक लापता व तीन घायल - Mukhyadhara

अमंगलकारी खबर : दो वाहन बद्रीनाथ मार्ग पर खाई में गिरे (Accident), तीन की मौत, एक लापता व तीन घायल

admin
1657000960095

मुख्यधारा

ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच पर दो स्थानों पर वाहनों के खाई (Accident) में गिर जाने से उसमें सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला लापता बताई जा रही है। इसके अलावा तीन लोग घायल हुए हैं।

पहली वाहन दुर्घटना ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 58 पर व्यासी के निकट गूलर नामक स्थान पर एक वाहन के खाई (Accident) में गिर जाने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।

एसडीआरएफ से प्राप्त जानकारी के मुताबिक चार लोग केदारनाथ से लौट रहे थे। जैसे ही रात्रि के समय वे व्यासी व गूलर के बीच पहुंचे तो उनका स्कार्पियों वाहन अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में गिर गया।

घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद एसडीआरएफ को भी घटना से अवगत कराया गया। जिस पर एसडीआरएफ व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रात्रि के घनघोर अंधेरे में अत्यंत विषम परिस्थितियों में तीन घायलों को रेस्क्यू किया तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

बताया गया कि इस दुर्घटना में गाजियाबाद निवासी 24 वर्षीय निशांत की मौत हो गई, जबकि संगीता दास अधिकारी पुत्री नरेंद्र दास ग्रेटर नोएडा, वर्षा पुत्री शेर सिंह दिल्ली एवं अंकित निवासी गाजियाबाद घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कार अलकनंदा में समाई, दो शव बरामद, एक लापता

वहीं दूसरी ओर बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बद्रीनाथ से जोशीमठ की ओर हनुमानचट्टी के निकट रडांग बैंड के पास एक कार गहरी खाई (Accident) में गिरते हुए अलकनंदा नदी में समा गई। इसकी सूचना तत्काल पुलिस व एसडीआएफ को दी गई। वाहन में तीन लोग सवार थे। यह दुघर्टना रात्रि करीब 12:30 बजे घटित हुई

इस पर तत्काल पांडुकेश्वर से एसडीआएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और सर्च अभियान चलाया। इस दौरान रेस्क्यू टीम की दो शवों पर नजर पड़ी, जो वाहन से छिटक गए थे। इस पर उक्त दोनों शवों को बरामद कर पुलिस के सुपुर्द किया गया।

मृतकों में मोना निवासी(26) उत्तर प्रदेश व अरुण कुमार पुत्र सोमन (34)पौड़ी गढ़वाल शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि उक्त वाहन का पता नहीं चल पाया है। ऐसे में एक अन्य महिला वाहन में ही फंसी हो सकती है। यह भी जानकारी सामने आई है कि उक्त महिला पुलिस कांस्टेबल है। लापता महिला की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है।

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग Uttarakhand: 30 सितम्बर तक अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़ किसी भी अधिकारी / कर्मचारी को नहीं मिलेगा अवकाश। आदेश जारी

 

यह भी पढें: एक साल का कार्यकाल पूरा : सीएम की कुर्सी संभालने के बाद CM Pushkar Dhami ने पीछे मुड़कर नहीं देखा, हार के बाद भी मिली राज्य की कमान

 

यह भी पढें: मानसून अलर्ट : अगले चार दिनों के लिए उत्तराखंड में भारी बारिश (Heavy Rain in Uttarakhand) की चेतावनी। यात्रा करने से पूर्व देख लें मौसम का मिजाज

 

यह भी पढें: दु:खद (Accident): यहां चलती कार पर गिर गई भारी चट्टान। दो लोगों के दबने की सूचना

 

यह भी पढें: हादसा : केदारनाथ यात्रा मार्ग से आ रही दिल झकझोरने वाली ये दु:खद खबर

Next Post

Success Story: ऑनलाइन शॉपिंग में #अमेजन (#amajone) का एकछत्र राज, बेजॉस ने गैराज से शुरू किया कंपनी का सफर। स्थापना के 28 साल

शंभू नाथ गौतम पिछले दो दशक में ऑनलाइन बिजनेस के क्षेत्र में अगर किसी का सबसे ज्यादा फायदा हुआ है तो वह शख्स हैं जैफ बेजॉस। ऑनलाइन व्यवसाय में बेजॉस को दुनिया का ‘मास्टर’ माना जाता है। आज चर्चा करेंगे […]
IMG 20220705 WA0008

यह भी पढ़े