Header banner

जोशीमठ की समस्या दूर किए जाने को महा योजना कम समय में तैयार करें अधिकारी : डॉ. Premchand Agarwal

admin
joshimuth 10

जोशीमठ की समस्या दूर किए जाने को महा योजना कम समय में तैयार करें अधिकारी : डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Agarwal)

देहरादून/मुख्यधारा

जोशीमठ में आई आपदा के दृष्टिगत आवास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने आवास विभाग की समीक्षा बैठक ली।

मंगलवार को विधानसभा स्थित कार्यालय में हुई बैठक मैं मंत्री डॉ अग्रवाल को अवगत कराया गया कि नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के द्वारा चमोली जिले हेतु महायोजना बनाने का कार्य कार्यदाई संस्था आरईपीएल को दिया गया है। जिसमें चमोली गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, जोशीमठ, नंदप्रयाग, पीपलकोटी, पोखरी, थराली की महायोजना बनाने का कार्य किया जाना है।

यह भी पढें : उत्तराखंड से बड़ी खबर : वर्ष 2015-16 में नकल से पास होने वाले डेढ दर्जन से अधिक दारोगा हुए सस्पेंड, सूची जारी होने के बाद हड़कंप (20 Inspectors suspended)

इस मौके पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने जोशीमठ के घटनाक्रम को देखते हुए निर्देश दिए हैं कि वहां मौजूद विशेषज्ञ व प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय बनाते हुए जोशीमठ की समस्या को दूर किए जाने हेतु महा योजना कम समय में तैयार की जाए।

मंत्री डॉ अग्रवाल ने निर्देशित करते हुए कहा कि इस महा योजना के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों को शामिल किया जाए और उपरोक्त कार्यवाही तत्काल आरंभ की जाए।

यह भी पढ़ें : Nepal Plane Crash Video : यूपी से नेपाल घूमने गए चार दोस्तों ने सोचा भी नहीं होगा यह अंतिम सफर होगा, विमान हादसे के समय चारोंलाइव’ थे- ‘फेसबुक उसी दौरान मौत ने मारा झपट्टा

मंत्री डॉ अग्रवाल ने अपर मुख्य सचिव  आनंद वर्धन को तत्काल कार्यदाई संस्था द्वारा कार्यवाही करने को कहा। साथ ही जोशीमठ में भी जाकर समस्त अधिकारी कार्य योजना शीघ्र लागू करें।

मंत्री अग्रवाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में 63 जगहों पर मास्टर प्लान बनाया जाना है इनमें 43 पहाड़ी, जबकि 20 मैदानी क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हर जिले का मास्टर प्लान अलग-अलग कंपनी तैयार करेगी। इस मौके पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने चमोली में मास्टर प्लान तैयार करने वाली कंपनी आरईपीएल को शीघ्र मास्टर प्लान बनाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग (Police SI Transfer): अब देहरादून जिले में इन चौकी प्रभारियों सहित इंस्पेक्टर व सब-इंस्पेक्टर के हुए ट्रांसफर

इस मौके पर अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन, अपर आयुक्त आवास पीसी दुमका, चीफ टाउन प्लानर  एसएम श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव आवास  राजेंद्र सिंह पतियाल उपस्थित रहे।

Next Post

Uttarakhand : Tehri के नरेंद्रनगर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, कार खाई में गिरी, 3 लोगों की मौत

Uttarakhand : टिहरी (Tehri) के नरेंद्रनगर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, कार खाई में गिरी, 3 लोगों की मौत नरेंद्रनगर/टिहरी गढ़वाल टिहरी के नरेंद्रनगर क्षेत्र से सड़क दुर्घटना की एक बुरी खबर सामने आ रही है, जहां आगराखाल कुरसेला मोटर मार्ग […]
tehri 5

यह भी पढ़े