उपलब्धि : ओलंपिक गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने अब तक अपने करियर में सबसे लंबा भाला फेंक बनाया कीर्तिमान

admin
n 1 1

उपलब्धि : ओलंपिक गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने अब तक अपने करियर में सबसे लंबा भाला फेंक बनाया कीर्तिमान

मुख्यधारा डेस्क

गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने एक और नया इतिहास रच दिया है। यह पहली बार है जब नीरज ने अपने करियर में 90 मीटर का थ्रो किया है। कतर की रजधानी दोहा में पुरुषों की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए करियर में पहली बार 90 मीटर की दूरी को पार करने में सफल रहे।

इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी नीरज को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। जर्मनी के जूलियन वेबर ने अपने आखिरी प्रयास में 91.06 मीटर की दूरी हासिल करके नीरज को दूसरे स्थान पर धकेल दिया। इस उपलब्धि के साथ नीरज 90 मीटर के पार थ्रो करने वाले पहले भारतीय भाला फेंक एथलीट बन गए हैं।

नीरज चोपड़ा शुरुआत से आखिर तक सबसे आगे चल रहे थे। अंतिम समय में जूनियन वेबर मे बाजी पलट दी। ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स 85.64 मीटर दूरी के साथ तीसरे स्थान पर रहे। नीरज ने 88.44 मीटर की दूरी के साथ दोहा डायमंड लीग में शुरुआत की। उनका दूसरा प्रयास फाउल रहा। लेकिन उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर दूर भाला फेंका और 90 मीटर के बैरियर को पार करने वाले दुनिया के 25वें खिलाड़ी बन गए।

यह भी पढ़ें : श्री महंत इन्दिरेश अस्प्ताल के डाॅक्टर मरीजों की सेहत का हाल जानने चोपर से पहुंचे कर्णप्रयाग

140 करोड़ भारतीय लंबे समय नीरज चोपड़ा के 90 मीटर से ज्यादा दूरी तक भाला फेंकने की आस लगाए बैठे थे। लोगों की इस आशा को नीरज में हकीकत में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ तब्दील कर दिया। इससे पहले उनका पर्सनल बेस्ट 89.94 मीटर था। 90.23 मीटर की दूरी हासिल करके नीरज ने अपने नेशनल रिकॉर्ड में सुधार कर लिया।

नीरज ओलंपिक चैम्पियन पाकिस्तान के अरशद नदीम (92 . 97) और चीनी ताइपै के चाओ सुन चेंग (91 . 36) के बाद 90 मीटर से अधिक का थ्रो फेंकने वाले तीसरे एशियाई खिलाड़ी बने हैं।

इस टूर्नामेंट में नीरज चोपड़ा के अलावा जैकब वडलेज, एंडरसन पीटर्स और जूलियन वेबर ने भी हिस्सा लिया है।

वही, पेरिस ओलंपिक चैंपियन पाकिस्तान के अरशद नदीम ने टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है। दोहा डायमंड लीग इवेंट के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा, मैं 90 मीटर के मार्क से बहुत खुश हूं, लेकिन यह थोड़ा खट्टा-मीठा अनुभव है। मैं अपने कोच के साथ जैलविन थ्रो के कुछ पहलुओं पर काम कर रहे हैं। हमने इस साल फरवरी में ही साथ मिलकर काम करना शुरू किया था। मैं अभी भी चीजें सीख रहा हूं।

बता दें कि पिछले दिनों नीरज चोपड़ा को प्रादेशिक सेना (टेरिटोरियल आर्मी) में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक प्रदान की गई है। नीरज चोपड़ा की नियुक्ति 16 अप्रैल 2025 से प्रभावी हुई है।

यह भी पढ़ें : भगवान रुद्रनाथ की डोली ने गोपीनाथ मंदिर से रुद्रनाथ के लिए किया प्रस्थान

नीरज सबसे पहले 26 अगस्त 2016 को भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पद पर जूनियर कमीशंड अधिकारी के रूप में भर्ती हुए थे। फिर साल 2021 वो सूबेदार के पद पर पदोन्नत हुए। 2022 में उनका फिर प्रमोशन हुआ और वे सूबेदार मेजर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का 1521 मरीजों ने उठाया लाभ

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का 1521 मरीजों ने उठाया लाभ कैंसर जागरूकता एवम् स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में हरिद्वार वासियों ने बढ़चढ़कर की भागीदारी श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, हरिद्वार में आयोजित हुआ विशाल शिविर  मुख्य […]
i 1 10

यह भी पढ़े