एशिया कप फाइनल : श्रीलंका की शर्मनाक हार (Sri Lanka's shameful defeat), 50 रनों पर हुई ऑलआउट, टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए जीता मैच - Mukhyadhara

एशिया कप फाइनल : श्रीलंका की शर्मनाक हार (Sri Lanka’s shameful defeat), 50 रनों पर हुई ऑलआउट, टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए जीता मैच

admin
IMG 20230917 WA0012

एशिया कप फाइनल : श्रीलंका की शर्मनाक हार (Sri Lanka’s shameful defeat) टीम 50, रनों पर हुई ऑलआउट, टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए जीता मैच

मोहम्मद सिराज रहे मैच के हीरो

मुख्यधारा डेस्क 

Sri Lanka’s shameful defeat: एशिया कप के फाइनल मुकाबले में अब तक भारत ने सबसे बड़ी जीत हासिल की है। श्रीलंका के कोलंबो में खेले गए एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को टीम इंडिया ने बुरी तरह हरा दिया है।

भारतीय टीम ने बिना विकेट खोए श्रीलंका का न्यूनतम स्कोर 50 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने आठवीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है। जवाब में टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में 51 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली।

51 रन का लक्ष्य हासिल करने के लिए भारत की ओर से शुभमन गिल और ईशान किशन उतरे। दोनों ने नाबाद रहते हुए टीम इंडिया को जीत दिला दी।

टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम 50 रनों पर ऑलआउट हो गई। यह भारत के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी।

भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को 15.2 ओवर में पवेलियन लौटा दिया। मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए, जबकि हार्दिक पंड्या को 3 विकेट मिले। एक सफलता जसप्रीत बुमराह के हिस्से आई।

यह भारत के खिलाफ किसी टीम का वनडे में सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले, वनडे में भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर बांग्लादेश के नाम था। बांग्लादेश की टीम 2014 में 58 रन पर ऑलआउट हुई थी।

वनडे में ओवरऑल सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम है। जिम्बाब्वे की टीम 2004 में श्रीलंका के खिलाफ 35 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई बैट्समैन जूझते नजर आए। टीम का कोई भी बैट्समैन 20 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 17 रनों की पारी खेली, जबकि दुशन हेमंथ ने 13 रन बनाए।

Next Post

जानिए आज सोमवार 18 सितम्बर को कैसा रहेगा आपका दिन (18 september 2023 Rashiphal)

जानिए आज सोमवार 18 सितम्बर को कैसा रहेगा आपका दिन (18 september 2023 Rashiphal) 🌺 आज का पंचांग 🌺 दिन:- सोमवार युगाब्दः- 5125 विक्रम संवत- 2080 शक संवत -1945 अयन – दक्षिणायण (याम्यायण) गोल – सौम्यायण (उत्तर गोल) ऋतु – […]
Rashiphal 3

यह भी पढ़े