पुरोला: 16 अप्रैल को पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) को लागू करवाने को लेकर होने आंदोलन को बनाई रणनीति
नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
पुरानी पेंशन योजना को लागू करवाने को लेकर मंगलवार को पुरोला में संगठन से जुड़े कर्मचारी व अधिकारियों ने बैठक कर नई कार्यकारिणी गठित कर 16 अप्रैल को जनपद स्तर पर होने आंदोलन के लिए रणनीति बनाई। बैठक संगठन के पूर्व अध्यक्ष हरि प्रसाद बिजलवान के नेतृत्व में आयोजित की गई।
बैठक में प्रमुख रूप से16 अप्रैल को जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी में प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने के संबंध में विस्तृत चर्चा कर कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्यां जुटाने पर रणनीति बनाने पर विचार विमर्श किया गया।
वंही बैठक में सर्व सहमति से ब्लॉक स्तरीय नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। उक्त बैठक में ब्लाक पुरोला की कार्यकारिणी का गठन करते हुए सुखदेव प्रसाद नौडियाल को अध्यक्ष,अमर बत्रा मंत्री, दिनेश रावत कोषाध्यक्ष,विशंभर दत्त जोशी उपाध्यक्ष व मनोहर पंवार को सर्व सहमति से संरक्षक नियुक्त किया गया।
बैठक में अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ मनोहर पंवार,मंत्री दलवीर रावत,प्रांतीय कोषाध्यक्ष विनोद रतूड़ी सहित मनोज कुमार, सरोज नेगी, मनोज अवस्थी, सरोज बौरियान, सरत सिंह चौहान,डॉ0 गुरदयाल नेगी, विक्रम सिंह रावत, राजकुमार,रोशन गडोही आदि कर्मचारी उपस्थित थे।