Header banner

गोवा पहुंचने पर काबीना मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) का कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों ने किया स्वागत

admin
j 1 5

गोवा पहुंचने पर काबीना मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) का कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों ने किया स्वागत

गोवा/देहरादून, मुख्यधारा

उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी आज अपने तीन दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचे। जहां गोवा के मंडी एवं कृषि विपणन बोर्ड के अतिरिक्त सचिव गौतम बेनी ने गोवा के डाबोलिम अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कृषि मंत्री का पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।

यह भी पढें : श्री केदारनाथ मंदिर गर्भ गृह (sanctum sanctorum) में रुपए बरसाने पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कार्रवाई के दिए निर्देश

गौरतलब है, कि कौसंब और गोवा राज्य कृषि विपणन बोर्ड “ई-एनएएमः परिचालन, कठिनाइयों और अवसरों” पर राष्ट्रीय सम्मेलन की कृषि मंत्री गणेश जोशी और राज्य कृषि विपणन बोर्ड की राष्ट्रीय परिषद के अध्यक्ष अध्यक्षता में 19-21 जून, 2023 को गोवा में आयोजन किया जा रहा हैं। भारत के विभिन्न राज्य कृषि विपणन बोर्डों अर्थात् तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गोवा आदि से कुल 25-30 भारतीय प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भाग लेंगे और अपने विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

यह भी पढें : लोहवा रेंज (Lohwa range) के वन क्षेत्राधिकारी व वन कर्मियों ने स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग कर प्लास्टिक उन्मूलन को लेकर किया जागरूक

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-एनएएम) एक अखिल भारतीय इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग पोर्टल है जो मौजूदा एपीएमसी मंडियों को कृषि वस्तुओं के लिए एक एकीकृत राष्ट्रीय बाजार बनाने के लिए नेटवर्क करता है। इसके अलावा, छोटे किसान कृषि-व्यवसाय संघ, सरकार के वक्ता। भारत, नागार्जुन फर्टिलाइजर एंड केमिकल लिमिटेड, हैदराबाद और कृषि अर्थशास्त्री, भारत सरकार के ई-नाम के बारे में अपने ज्ञान को साझा करने और प्रतिनिधियों के बीच विस्तृत चर्चा करेंगे।

यह भी पढें :फादर्स डे: बच्चों की खुशियों के लिए सब कुछ समर्पित करने वाले पिता जीवन के हर मोड़ पर मजबूती के साथ खड़े रहते हैं, जानिए कैसे हुई थी फादर्स डे (Father’s Day) मनाने की शुरुआत

 

Next Post

भाजपा (B J P) का परचम लहराने के लिए 2024 में पूरी ताकत झोंके कार्यकर्ताः सतपाल महाराज

भाजपा (B J P) का परचम लहराने के लिए 2024 में पूरी ताकत झोंके कार्यकर्ताः सतपाल महाराज भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रबुद्ध जनसम्मेलन में की शिरकत हरिद्वार/मुख्यधारा सरकार ने ओबीसी वर्ग के गरीब व पिछड़ों के लिए विशेष प्रावधान किऐ […]
hari 1 1

यह भी पढ़े