प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस की जनसभा तो भाजपा ने जनसंपर्क कर मांगें वोट
- विधायक प्रीतम सिंह ने नगर में रोड शो व जनसभा कर कांग्रेस के निहारी लाल के मांगें वोट
- भाजपा की डबल इंजन की सरकार को बताया झूठ एवं भ्रष्टाचार का पुलिंदा
- भाजपाईयों ने मुख्य बाजार एवं वार्डो में जन संपर्क कर घर-घर जाकर मांगें वोट
नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
चुनावी समर के अंतिम दौर में मंगलवार को जहां कांग्रेस नेता चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी बिहारी लाल शाह के समर्थन में रोड शो एवं मुख्य बाजार में जनसभा कर भाजपा पर जमकर बरसे व वोट मांगे ।
वहीं भाजपाईयों ने मुख्य बाजार, मंदिर मार्ग,कुमोला रोड़ व सातों वार्डों में घर-घर जनसंचार लोगों से वोट मांगे जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपनें समर्थकों के साथ कोर्ट रोड़ मुख्य बाजार,कोर्ट रोड पर रैली निकाल कर लोगों से वोट देने की अपील की।
कांग्रेस नेता चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार, युवाओं के उत्पीड़न, बेरोजगारी, महिला उत्पीडन करनें वाली डबल इंजन सरकार को सबक सिखानें को कांग्रेस उम्मीदवार विहारी लाल को वोट लेनें की आह्वान किया। कहा कि प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में भाजपा को सबक सिखानें को भारी संख्या में कांग्रेस उम्मीदवार जनता की पहली पसंद बने हुए हैं, मंहगाई, बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार दूर करने का वादा करनें वाली भाजपा के कुशासन से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। यही वक्त है कि कांग्रेस उम्मीदवार विहारी लाल को मतदान कर भाजपा को सबक सिखानें का काम करें।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मोहन नेगी ने बतौर अध्यक्ष कार्यकाल में सड़कों,नालियों एवं
गोसदन,बस स्टैंड,सातों वार्डों में खडिंजा, घर-घर जाकर कूड़ा -करकट निस्तारण,अतिथि गृह,नगर पंचायत कार्यालय भवन आदि निमार्ण गिनाए व नगर की चौमुखी विकास से घबराहट में नगर की निर्माणाधीन मुख्य पार्किंग समेत कई योजनाओं के स्वीकृत बजट को विलोपित करनें का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें : अवस्थापना सुविधाओं को संभालेंगी खेल अकादमी (Sports Academy)
कांग्रेस प्रत्याशी विहारी लाल शाह ने बहार से आये अतिथि का आभार व्यक्त कर नगर की जनता से कांग्रेस को वोट देनें की अपील की।
सभा में जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान,ब्लाक अध्यक्ष धीरेन्द्र नेगी,नगर अध्यक्ष कवींद्र असवाल,जगदीश गुसाईं,सूर्तीलाल
जयेंद्र रावत,मोहनलाल भुराटा,निकेंद्र नेगी,रोजी सिंह सौंदाण आदि कांग्रेसी मौजूद थे।