नवरात्र के अवसर पर डा. विमला दीदी ने लिया देहदान का संकल्प

admin
n 1 1

नवरात्र के अवसर पर डा. विमला दीदी ने लिया देहदान का संकल्प

नीरज उत्तराखंडी

नव रात्रि के शुभ अवसर पर जब मां की शक्ति के स्वरूपों की अराधना की जा रही हो। ऐसे शुभ अवसर पर शक्ति की आराधना से प्रेरणा लेकर एक नारी शक्ति ने मानव कल्याण के लिए देहदान के अपने संकल्प को साकार करने की अनुकरणीय पहल शुरू की।
जी हां ऐसा ही संकल्प लिया डाक्टर विमला दीदी ने।

n 1

जनजाति क्षेत्र जौनसार बावर के ग्राम कुणा बाबर तहसील ट्यूनी हाल निवासी अरविन्द मार्ग देहरादून ने दधीचि देहदान समिति के माध्यम से अपने माता पिता यशोदा देवी एवं मंगत राम की उपस्थिति में मानवता हित में नेत्रदान अंगदान और देहदान का संकल्प लिया है।

यह भी पढ़ें : Dehradun: नवरात्रि में कुट्टू का आटा खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती, सीएम धामी और स्वास्थ्य मंत्री ने जाना मरीजों का हाल

दधीचि सेवा परिवार ने उनका स्वागत एव अभिनंदन किया और उनके स्वस्थ जीवन और शतायु की कामना की।
बतातें चलें कि डॉ विमला ओ एन जी सी देहरादून में लीगल एडवाइजर के पद पर कार्यरत हैं और अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़ कर समाज के लिए कल्याणकारी कार्यो में अपना योगदान दे रहीं हैं। समाज में इनके योगदान के लिये ही हाल ही में इन्हें कुरुक्षेत्र के प्रतिष्ठित संस्थान द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है । इनके पिता मंगत राम वनविभाग के रेंजर अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

यह भी पढ़ें : फाइनेंशियल ईयर 2025-26: बजट की घोषणाएं 1 अप्रैल से शुरू होंगी, टैक्सपेयर्स और टीडीएस में मिलेगी छूट, जानिए नए बदलावों के बारे में

Next Post

स्थानों के नाम उत्तराखंड की विभूतियों के नाम पर रखे सरकार : मोहित डिमरी

स्थानों के नाम उत्तराखंड की विभूतियों के नाम पर रखे सरकार : मोहित डिमरी मियांवाला का नाम बदलने पर जताई आपत्ति देहरादून/मुख्यधारा मूल निवास भू-क़ानून संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने स्थानों के नाम […]
m 1 1

यह भी पढ़े