Header banner

विश्व शौचालय दिवस(World Toilet Day) के अवसर 19 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान

admin
c 1 3

विश्व शौचालय दिवस(World Toilet Day) के अवसर 19 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान

शौचालय विहीन परिवारों को चिन्हित कर स्वजल से शौचालय निर्माण के प्रस्ताव किए जाएंगे स्वीकृत।

चमोली / मुख्यधारा

शौचालय विहीन परिवारों, आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों और स्वास्थ्य केंद्रों में स्वजल से शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। यह अभियान 10 दिसंबर मानवाधिकार दिवस तक चलाया जाएगा। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक शौचालयों में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित करने को लेकर जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि शौचालय विहीन परिवारों का चिन्हित कर लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिए जाए। स्कूल, आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य केंद्रों में शौचालय की कमी का आकलन करते हुए इसका प्रस्ताव तैयार करें।

ओडीएफ स्थिति को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वच्छता कार्यकर्ताओं, ग्राम पंचायतों और ब्लाक कर्मियों को सम्मानित किया जाए। सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत घरेलू एवं सार्वजनिक शौचालय के चयन हेतु प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रत्येक स्तर पर सम्मानित किया जाए। ऐसे सार्वजनिक शौचालय जो उपयोग में नही है, उनको उपयोगी बनाया जाए।

यह भी पढ़ें : अनदेखी : जानिए केदारनाथ उपचुनाव में ध्रुवनगर-परकण्डी के ग्रामीणों ने क्यों किया चुनाव बहिष्कार!

परियोजना निदेशक आनंद सिंह ने बताया कि विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर 19 नवंबर से 10 दिसंबर तक विशेष स्वच्छता अभियान के साथ ब्लाक स्तर से प्रत्येक गांव में शौचालय विहीन परिवारों का चयन करते हुए स्वजल कार्यालय को इसका प्रस्ताव उपलब्ध कराना होगा। जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत से 02 सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत घरेलू शौचालय का चयन करते हुए खंड विकास अधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा। सभी ग्राम पंचायतों पर रात्रि चौपाल का आयोजन कर शौचालय के महत्व को बताया जाएगा। खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से ब्लॉक स्तर पर 03 सर्वश्रेष्ठ शौचालयों का चयन कर स्वजल कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से सभी पीएचसी, सीएचसी, एएनएम सेंटर में अवस्थित शौचालयों में स्वच्छता एवं जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सभी विद्यालयों में शौचालय के महत्व का प्रचार-प्रसार करने हेतु पोस्टर, स्लोगन, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन के साथ ही जहां पर शौचालय की आवश्यकता है उसका प्रस्ताव स्वजल कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा। जल संस्थान के माध्यम से जल जनित रोगों के संचरण कम करने के लिए जल परीक्षण एवं समस्त शौचालयों में जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी के माध्यम से जनपद की समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में शौचालय का प्रावधान सुनिश्चित किया जाएगा।
परियोजना निदेशक ने भी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि 05 दिसंबर से पूर्व व्यक्तिगत घरेलू शौचालय हेतु पात्र लाभार्थियों की सूची एवं प्रत्येक ब्लाक से 03 सर्वश्रेष्ठ व्यक्गित घरेलू शौचालय की सूची मय फोटोग्राफ के साथ निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अभिषेक गुप्ता, पीडी आनंद सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु बडोला सहित वर्चुअल माध्यम से सभी ब्लाकों के खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ हुआ गौचर मेले का समापन

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ हुआ गौचर मेले का समापन फुटबॉल में राजपुर 11 और वॉलीबॉल में देवकोट की टीम रही विजेता। उद्योग विभाग के स्टॉलों से हुआ 40 लाख के स्थानीय उत्पादों का विपणन। गौचर / […]
g

यह भी पढ़े