चीन की घुसपैठ : लद्दाख (Ladakh) में एक बार फिर भारतीय चरवाहों और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प, कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर कसा तंज
मुख्यधारा डेस्क
लद्दाख में एक बार फिर भारत और चीन के बीच टकराव की खबरें सामने आई हैं। यह घटना इसी महीने जनवरी की शुरुआत की बताई जा रही है। लद्दाख में भारतीय चरवाहों ने चीन से लगी सीमा के पास चीन के सैनिकों को जवाब दिया। ये चरवाहे इस इलाके में भेड़ें चराने आए थे। चीनी सैनिकों ने इन्हें रोका, जिसके बाद चरवाहों ने कहा कि हम भारतीय जमीन पर खड़े हैं।
लद्दाख में भारतीय चरवाहों को रोकने और उनसे बहस करने के वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस पार्टी ने लिखा है, ‘चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब लद्दाख से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में चीन के सैनिक हमारी जमीन पर चरवाहों को जाने से रोक रहे हैं।
चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अब लद्दाख से एक वीडियो सामने आया है.
इस वीडियो में चीन के सैनिक हमारी जमीन पर चरवाहों को जाने से रोक रहे हैं. चीन के सैनिकों की चरवाहों से झड़प भी हुई.
आखिर चीन की हिम्मत कैसे हो रही है? हमारी जमीन पर पैर रखने की इनकी जुर्रत कैसे हुई?
क्या… pic.twitter.com/ibCMXYVIvo
— Congress (@INCIndia) January 31, 2024
चीन के सैनिकों की चरवाहों से झड़प भी हुई।
यह भी पढें : माटी की सुगंध महकाते हैं गोपाल बाबू गोस्वामी (Gopal Babu Goswami) के गीत
वीडियो ट्वीट करते हुए कांग्रेस पार्टी ने सवालिया लहजे में कहा, ‘आखिर चीन की हिम्मत कैसे हो रही है? हमारी जमीन पर पैर रखने की इनकी जुर्रत कैसे हुई?’ इसी के साथ कांग्रेस पार्टी ने तंज कसते हुए लिखा, ‘क्या इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी चीन को क्लीन चिट देते हुए कहेंगे कि कोई घुसा नहीं है। तंज के साथ ही कांग्रेस पार्टी ने सरकार से अपील करते हुए कहा, ‘सरकार को इस नापाक हरकत पर चीन को कड़े लहजे में संदेश देना चाहिए।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कहा, चीन की सेना के साथ भारतीय चरवाहों के टकराव का एक ताजा वीडियो सामने आया है, जो एलएसी पर सबकुछ ठीक होने के मोदी सरकार के दावों की पोल खोलता है।
यह भी पढें : कम बर्फबारी से हिमालय (Himalaya) की जड़ी-बूटियों के अस्तित्व पर मंडरा रहा खतरा?
जनवरी 2024 के इस वीडियो में दिख रहा है कि PLA के सैनिक बख्तरबंद गाड़ी के साथ चुशुल सेक्टर में पेट्रोलिंग पॉइंट 35 और 36 के पास चरागाह क्षेत्रों तक भारतीय चरवाहों को जाने से रोक रहे हैं, साथ ही उन्हें परेशान भी कर रहे हैं। ये चरागाह उन क्षेत्रों में आते हैं जिन पर भारत का दावा रहा है। ये सब प्रधानमंत्री द्वारा 19 जून 2020 को चीन को क्लीन चिट देने के कारण हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा था कि न कोई हमारी सीमा में घुस आया है, न ही कोई घुसा हुआ है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि पहले जैसी स्थिति कब और कैसे बहाल होगी।