देहरादून : एक कोरोना संक्रमित आढ़ती की मौत। अब तक हो चुकी हैं 12 मौतें - Mukhyadhara

देहरादून : एक कोरोना संक्रमित आढ़ती की मौत। अब तक हो चुकी हैं 12 मौतें

admin
corona positive

देहरादून। देहरादून में एक कोरोना संक्रमित आढ़ती की मौत हो गई। उसकी मौत हृदयाघात से होना बताया जा रहा है। इससे पहले भी प्रदेश में 11 अन्य संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है।
उक्त संक्रमित व्यक्ति दून अस्पताल में भर्ती था। गत रात्रि उसकी मौत हो गई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग उसकी मौत का कारण हृदयाघात बता रहा है। उक्त व्यक्ति मधुमेह, ब्लड प्रेशर और निमोनिया से भी पीडि़त था। देहरादून के सीएमओ डॉ. बीसी रमोला ने इसकी पुष्टि की है।
बताते चलें कि देहरादून स्थित निरंजनपुर मंडी के आढ़ती के छह परिजनों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई थी। वे 26 मई से दून हॉस्पिटल में भर्ती थे।
इससे पहले भी 11 अन्य कोरोना पॉजीटिव लोगों की उत्तराखंड में मौत हो चुकी है। ये सभी लोग विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे थे और स्वास्थ्य विभाग ने भी उनकी मौत को कोरोना से सीधे तौर पर होना नहीं बताया गया है। बताते चलें कि सबसे पहले एम्स में भर्ती एक महिला की मौत हुई थी। जिसका कारण मल्टी ऑर्गन फेलियर के कारण होना बताया गया था।

20200607 113239

यह भी पढें  : कोरोना बड़ी खबर : आज 89 पॉजीटिव मामले। अब 880 एक्टिव मामले और कुल 1303

यह भी पढें  : नैनीताल जनपद से बड़ी खबर : एसडीएम की छापेमारी में पाया गया अवैध खनन व कई अनियमितताएं। चार लाख 21 हजार का जुर्माना

Next Post

दु:खद : देहरादून में एक और कोरोना संक्रमित वृद्ध की मौत। ब्रेन ब्लीडिंग व अन्य गंभीर बीमारियों के चलते मुरादाबाद से हुआ था रेफर

देहरादून। रविवार को एक वृद्धि की मौत हो गई। वह ब्रेन ब्लीडिंग, ब्लड शुगर सहित तमाम बीमारियों से जूझ रहे थे। उसकी गत शाम को कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आई थी। इससे पहले गत रात्रि भी दून हॉस्पिटल में एक आढ़ती […]
death

यह भी पढ़े