Header banner

नौगांव ब्लाक (Naugaon block) में एक साल नई मिसाल कार्यक्रम आयोजित, विधायक दुर्गेश्वर लाल ने जन समस्याएं सुन किया समाधान

admin
IMG 20230330 WA0088

नौगांव ब्लाक (Naugaon block) में एक साल नई मिसाल कार्यक्रम आयोजित, विधायक दुर्गेश्वर लाल ने जन समस्याएं सुन किया समाधान

नीरज उत्तराखंडी/नौगांव (यमुनाघाटी)

जिले के सबसे बड़े नौगांव ब्लाक में एक साल नई मिसाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कफनौल महिला मंगल दल द्वारा पारम्परिक पोशाक में लोक नृत्य प्रस्तुत कर एक साल नई मिसाल की खुशी मनाई।

इस अवसर पर विभिन्न रेखीय विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों के माध्यम से विभागों की जन उपयोगी योजनाओं व सरकार की उपलब्धियों की जानकारी जनता से साझा की गई। तथा सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

विकास खंड नौगांव में आयोजित बहुद्देशीय शिविर में स्वास्थ्य विभाग ने 6 विकलांग प्रमाण पत्र व 37 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। बाल विकास विभाग ने एक मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित की।उद्यान विभाग द्वारा 15 बागवानों को उद्यान कार्ड तथा 7 लाभार्थियों को सब्जी बीज वितरण किए।

IMG 20230330 WA0096

डेयरी विकास विभाग द्वारा 30 निशुल्क लेक्टोमीटर वितरित किए गये।पशुपालन विभाग द्वारा 40 पशुपालकों को दवा वितरित की गई। राजस्व विभाग द्वारा 36 किसानों को पारिवारिक योजना के आवेदन पत्र वितरित किए गए। पंचायत राज विभाग द्वारा 14 परिवार रजिस्टर की नकल जारी की गई। होम्योपैथिक विभाग द्वारा 60 मरीजों को दवा वितरित की गई।

समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग के 9 आवेदन पत्र जमा किए। कृषि विभाग द्वारा 40 कृषकों को कृषि यंत्र वितरित किए। आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 44 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

IMG 20230330 WA0092

ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दो स्वयं सहायता समूह को सीसीएल के चेक व 10 प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र जारी किए गए।

वहीं शिविर में मुख्य अतिथि पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने जन समस्याएं सुनी। और संबंधित विभाग को जन समस्याओं को त्वरित गति से निस्तारण के निर्देश दिए।

शिविर में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा और उनके क्षेत्र की जन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान के लिए प्रयास किए जाने की सरकार के कार्यों की सराहना की।

उन्होंने प्रदेश में जी-20 सम्मेलन, नकल विरोधी औऱ सख्त धर्मांतरण कानून, महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण एवं राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण जैसी उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि विधानसभा पुरोला में कोई भी गांव सड़क से वंचित नहीं रहेगा।

सड़क विहीन गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। काफी समय से लंबित डामटा- कडारी मोटर मार्ग अनुरक्षण, कुआ- कफनौल, कंसौला व नौगांव- स्योरी सड़क मार्ग के डामरीकरण व विस्तारीकरण के लिए वजट जारी हो गया है। इस हेतु उन्होंने क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया।

उधर गाजणा पट्टी के धोन्तरी में भी एक साल नई मिसाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सरकार की एक साल की उपलब्धियों की जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम में उप जिला अधिकारी बड़कोट जितेन्द्र कुमार, पीडी रमेश चंद, बीडीओ दिनेश चंद्र जोशी, विजय रावत, पवन नौटियाल प्रताप चौहान, शशिमोहन राणा, कमला राणा, मीनाक्षी रौंटा, जय प्रकाश रावत, दिनेश रावत, मीना रावत, कृपाल राणा, संदीप असवाल, धरम दास सहित स्थानीय जनता मौजूद रही।

Next Post

यमुना वैली पब्लिक स्कूल (Yamuna Valley Public School) का 5वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया

यमुना वैली पब्लिक स्कूल (Yamuna Valley Public School) का 5वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया नीरज उत्तराखंडी/नौगांव लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन प्रांगण में यमुना वैली पब्लिक स्कूल का 5वां वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। नन्हें बाल कलाकारों ने […]
IMG 20230330 WA0009

यह भी पढ़े