चमोली जिलाधिकारी कार्यालय में स्थापित हुआ ऑनलाइन ग्रिड सोलर पावर प्लांट - Mukhyadhara

चमोली जिलाधिकारी कार्यालय में स्थापित हुआ ऑनलाइन ग्रिड सोलर पावर प्लांट

admin
c 3

चमोली जिलाधिकारी कार्यालय में स्थापित हुआ ऑनलाइन ग्रिड सोलर पावर प्लांट

प्लांट के विद्युत उत्पादन से कार्यालय के बिजली के बिल में आएगी कमी

चमोली / मुख्यधारा 

चमोली जिला कार्यालय में हरित ऊर्जा योजना के तहत 25 किलोवाट के ऑनलाइन ग्रिड सोलर पावर प्लांट की स्थापना कर दी गई है। प्लांट के लगने से जिलाधिकारी कार्यालय के बिजली के बिल में भारी कमी आ जाएगी। योजना का उद्देश्य राज्य में हरित ऊर्जा को बढावा देते हुए राज्य पर बढ़ रहे ऊर्जा भार को कम करना है।

परियोजना अधिकारी उरेडा सौरभ कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी कार्यालय में 25 किलोवाट क्षमता के ऑनलाइन ग्रिड सोलर पावर प्लांट की स्थापना की गई है। जिससे प्रतिमाह 3 हजार से 35 सौ यूनिट विद्युत का उत्पादन होगा। प्लांट से उत्पादित विद्युत ऊर्जा निगम को दिया जाएगा। जिसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय में स्थापित प्लांट से उत्पादित विद्युत को कार्यालय में होने वाली खपत से कम कर विद्युत बिल तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्लांट से उत्पादित होने वाली विद्युत से कार्यालय के बिजली बिल में 20 हजार रुपये के भार में कमी आ जाएगी। योजना से राज्य में हरित ऊर्जा के प्रसार के साथ ही ऊर्जा क्षेत्र में राज्य की निर्भरता अन्य माध्यम पर कम हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : CBSE 12th Result: सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का परीक्षा परिणाम किया जारी, 87.98% परीक्षार्थी पास हुए, तिरुवनंतपुरम रहा टॉपर

Next Post

चारधाम यात्रा पर आने वाले 50 से अधिक आयु वालों की हेल्थ स्क्रीनिंग पर विशेष फोकस

चारधाम यात्रा पर आने वाले 50 से अधिक आयु वालों की हेल्थ स्क्रीनिंग पर विशेष फोकस यात्रा मार्ग पर पहली बार श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में प्रारंभ की गई कैथ लैब पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया के देहरादून चैप्टर के पदाधिकारियों […]
c 4

यह भी पढ़े