पहलगाम हमला : पाकिस्तानी नागरिकों के लौटने का आज आखिरी दिन, पाक के रक्षा मंत्री ने कहा- भारत कभी भी सैन्य कार्रवाई कर सकता है

admin
h 1 6

पहलगाम हमला : पाकिस्तानी नागरिकों के लौटने का आज आखिरी दिन, पाक के रक्षा मंत्री ने कहा- भारत कभी भी सैन्य कार्रवाई कर सकता है

मुख्यधारा डेस्क

भारत-पाकिस्तान की सीमा पर कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के पाकिस्तान से बदला लेने के लिए तेवर बरकरार हैं पाकिस्तान भी इस बात को जान रहा है। भारत की ओर से बड़ी कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान सरकार घबराई हुई है। पाक के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कभी भी सैन्य कार्रवाई कर सकता है। आसिफ ने कहा कि हमने अपनी सेना को मजबूत कर लिया है, क्योंकि अब हमला कभी भी हो सकता है।

पाकिस्तान की सेना ने सरकार को संभावित भारतीय हमले के बारे में जानकारी दे दी है। वहीं अटारी बॉर्डर पर भारत में रह रहे पाकिस्तान के नागरिकों का लौटना जारी है।आज पाकिस्तान के नागरिकों के अपने वतन लौटने का आखिरी दिन भी है। इसके बाद भारत सरकार ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी करेगी जो यहां रह रहे हैं। दोनों देशों के बीच भारी तनाव बना हुआ है। इस बीच कई देश भारत की गतिविधियों पर निगाह भी बनाए हुए हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच पीएम आवास में 40 मिनट तक मीटिंग हुई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा। उन्होंने संसद के दोनों सदनों में विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें : कार्यरत अस्थायी/आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की सेवाओं पर नहीं पड़ेगा असर – मुख्यसचिव

खड़गे ने कहा कि विशेष सत्र में पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा की जाए। पाकिस्तानी नागरिकों के लिए जारी मेडिकल वीजा की वैधता आज (29 अप्रैल) से समाप्त हो जाएगी। ऐसे में केंद्र सरकार के निर्देश पर सभी राज्यों की सरकार पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने में जुटी है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़ै फैसले लिए जिनमें पाकिस्तानी नागरिकों के लिए जारी किए गए वीजा को रद करना शामिल हैं। भारत सरकार ने हाल ही में पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर एक नोटिस जारी किया जिसमें कहा गया कि अगर किसी पाकिस्तानी नागरिक ने तय समय पर भारत नहीं छोड़ा तो उन्हें गिरफ्तार कर केस चलाया जाएगा। प्रावधान के मुताबिक, समय सीमा पर भारत नहीं छोड़ने वालों को तीन साल तक की जेल या 3 लाख जुर्माना या फिर दोनों का सामना करना पड़ सकता है।

भारत सरकार ने 27 अप्रैल से पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी मौजूदा वैध रद कर दिए, जबकि मेडिकल वीजा की वैधता 29 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी जिसका मतलब साफ है कि मेडिकल वीजा पर भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों को 29 अप्रैल तक भारत छोड़ना होगा। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा गया था कि भारत में वर्तमान में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को संशोधित वीजा की अवधि समाप्त होने से पहले भारत से चले जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : डोभालवाला में पेयजल समस्या के निस्तारण को जल संस्थान के अधिकारियों की मंत्री गणेश जोशी ने ली बैठक

भारत की सख्त कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने पांचवें दिन एलओसी पर गोलीबारी की

पहलगाम हमले के बाद भारत की सख्त कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला उठा है लगातार पांचवें दिन एलओसी पर गोलीबारी की है। भारतीय सेना ने बताया कि 28-29 अप्रैल 2025 की रात को पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा और बारामुला जिलों के साथ-साथ अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के गोलीबारी की। भारतीय सेना ने प्रभावी तरीके से इसका जवाब दिया। पहलगाम हमले के बाद से ये लगातार चौथी बार है जब पाकिस्तान ने सीमा पर गोलीबारी की है। रक्षा प्रवक्ता ने कहा, 28 और 29 अप्रैल की मध्यरात्रि को पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के पार कुपवाड़ा और बारामूला जिलों के साथ-साथ अखनूर सेक्टर में भी बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की।

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने इस उकसावे का सधा हुआ और प्रभावी तरीके से जवाब दिया। वहीं पहलगाम हमले के एक हफ्ते बाद अब धीरे-धीरे जांच एजेंसियों को आतंकी हमले की साजिश के सबूत मिलने लगे हैं। एजेंसियों की प्राइमरी इंवेस्टिगेशन जांच और खुफिया जानकारी के मुताबिक, हमले से पांच दिन पहले बैसरन एरिया में एक अज्ञात चीन में बना डीजेआई ड्रोन उड़ता देखा गया था। इसके अलावा घोड़ेवालों से रेकी करवाने का शक भी है। जांच में ऐसे कई अहम खुलासे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहलगाम हमले के समय आतंकी सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल कर रहे थे। जिससे वह पाकिस्तान में बैठे अपने हैंडलर से संपर्क में थे। ये सैटेलाइट फोन पाकिस्तान से तस्करी कर भारत लाया गया था।

यह भी पढ़ें : कार्रवाई: जनसुरक्षा को दांव पर रख रोड कटिंग कराने वाली एजेंसियों के अधिकारियों व ठेकेदारों पर मुकदमें दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े